
क्रेडिट कार्ड से 10,23,000/- रुपये का फ्राड करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
सीहोर, 28 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
घटना का संक्षिप्त विवरण
फरियादी ने दिनांक 17 जुलाई 2025 को थाना आकर लेखीय आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि उसके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के नाम पर लेकर तत्तकालीन पर्सनल बैंकिग असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा फरियादी के साथ फरियादी के क्रेडिट कार्ड से 10,23,000/- रुपयों का आहरण करके धोखाधड़ी की है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्र 520/2025 धारा 316(5),318(4) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पता तलाश के लिये पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, नगर निरीक्षक डा.अभिनंदना शर्मा के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली को टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश के लिये निर्देशित किया गया था , जो कि मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी तत्तकालीन पर्सनल बैंकिग असिस्टेंट मैनेजर मनोज कुमार पटले व उसके साथी भारत प्रताप सिहं को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
दौरान-ए-विवेचना आरोपी की पता तलाश की गयी जो कि आरोपी के बारे मे बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर आऱोपी की पता तलाश होशंगाबाद पिपरिया जाकर की गई, लोकल मुखबिर तंत्र के द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर एचडीएफसी बैंक के तत्तकालीन पर्सनल बैंकिग असिस्टेंट मैनेजर मनोज कुमार पटले को पिपरिया होशंगाबाद से गिरफ्तार किया गया तथा उसके साथी भारत प्रताप सिहं को ग्राम वेलदरा जिला मैहर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
तरीका ए वारदात –
तत्तकालीन पर्सनल बैंकिग असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा फरियादी से एच डी एफ सी बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के नाम पर लेकर फरियादी के मोबाइल नम्बर पर अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करा कर फरियादी के क्रेडिट कार्ड से पैसो का आहरण कर 10,23,000/- रुपयो की धोखाधड़ी की गयी।
जप्त शुदा सामग्री – आरोपी के पास से फरियादी का एच डी एफ सी बैक का 01 नग क्रेडिट कार्ड जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी रविन्द्र यादव , उप निरीक्षक विक्रम आदर्श , कपिल कुशवाहा , विवेक प्रताप सिंह , हमीर सिहं, कपिल मेवाड़ा, सुशील साल्वे व सायबर सेल सीहोर की विशेष भूमिका रही ।