फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ प्रदर्शन के पहले ही विवादों के घेरे में..! उठी मांग-भड़काऊ फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर प्रतिबंध लगाया जाए,
फिर एक फिल्म विवादों के घेरे में..

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ प्रदर्शन के पहले ही विवादों के घेरे में..!
उठी मांग-भड़काऊ फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर प्रतिबंध लगाया जाए,
जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के निर्देश पर जमीअत उलमा तमिलनाडु द्वारा मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर
नई दिल्ली/चेन्नई, 9 जुलाई, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के निर्देश और दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी की सलाह पर, जमीअत उलमा तमिलनाडु ने फिल्म “उदयपुर फाइल्स” की प्रस्तावित रिलीज़ के विरुद्ध मद्रास हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है। यह याचिका जमीयत उलमा तमिलनाडु के महासचिव हाजी हसन अहमद द्वारा दायर की गई है, जिसका क्रमांक 105184/2025 है।
याचिकाकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह राज्य सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को निर्देश दे कि फिल्म की रिलीज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और इसकी विषयवस्तु की कानूनी दायरे के भीतर पुनः समीक्षा कर आवश्यक संशोधन किए जाएं।
याचिकाकर्ता ने आशंका जताई है कि फिल्म की विषयवस्तु अत्यधिक भड़काऊ और घृणास्पद है, जो देश में सांप्रदायिक सद्भाव को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती है। ट्रेलर और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म में एक संवेदनशील सांप्रदायिक घटना को सनसनीखेज तरीके से प्रस्तुत किया गया है और मुसलमानों को एक कट्टरपंथी, निर्दयी और आतंकवाद से जुड़े समुदाय के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
सबसे दुखद पहलू यह है कि फिल्म के ट्रेलर में दारुल उलूम देवबंद जैसे प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थान को निशाना बनाया गया है। “सर तन से जुदा” के नारे को सीधे देवबंद से जोड़ते हुए, एक ऐसे व्यक्ति का चित्रण किया गाय है जो दारुल उलूम के एक प्रमुख जिम्मेदार से मिलता-जुलता है, जो केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय के एक शैक्षणिक और आध्यात्मिक केंद्र पर गंभीर हमला है। फिल्म का सबसे आपत्तिजनक पहलू यह है कि भाजपा की एक पूर्व प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शान में उस आपत्तिजनक बयान को शामिल किया गया है, जिस पर वैश्विक पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।
याचिकाकर्ता का कहना है कि हालांकि भारत का संविधान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है, लेकिन इस स्वतंत्रता के लिए सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता और राष्ट्रीय एकता की सुरक्षा के लिए संवैधानिक सीमाएं भी निर्धारित हैं। उन्होंने पक्ष रखा है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म के मूल्यांकन और मंजूरी देने में अपनी संवैधानिक और कानूनी जिम्मेदारियों का पालन करने में लापरवाही बरती है। हाजी हसन अहमद ने बताया कि 4 जुलाई 2025 को राज्य के अधिकारियों को फिल्म की रिलीज रोकने के लिए लिखित रूप से अनुरोध किया था कि फिल्म की रिलीज रोकी जाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमने इस संबंध में जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम के परामर्श और निर्देश पर अदालत का रुख किया है और उससे तत्काल अंतरिम आदेश जारी करने की अपील की है, ताकि फिल्म को सिनेमाघरों, ओटीटी प्लेटफार्मों या सोशल मीडिया पर तब तब तक प्रसारित न किया जाए जब तक कि इसकी विषयवस्तु की कानूनी रूप से पुनः जांच करके आवश्यक संशोधन न कर दिया जाए।
———
साभार
नियाज अहमद फारूकी
सचिव, जमीअत उलमा-ए-हिंद
उधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर फाइल्स की कहानी
विजय राज स्टारर ‘उदयपुर फाइल्स’ कन्हैयालाल साहू हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है। 28 जून 2022 को गोस मोहम्मद और रियाज अत्तारी नाम के दो लोग उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने का कहकर दाखिल हुए। इसी दौरान जब कन्हैयालाल ने एक शख्स का नाम लेने की कोशिश की, दूसरे ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान कन्हैयालाल चिल्लाते रहे और हमलावरों से कहते रहे कि ऐसा मत करो-ऐसा मत करो, लेकिन तभी दूसरे ने उनके ऊपर चढ़कर उन पर हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर कन्हैयालाल को घसीटते हुए दुकान से बाहर लेकर आए और बेरहमी से उनका गला चाकू से रेत दिया।
दो ही दिन में दबोचे गए आरोपी
दोनों हमलावरों ने मिलकर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। यही नहीं, दोनों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया, जिसके बाद पूरे देश में हलचल मच गई। कन्हैयालाल की हत्या के 2 दिनों के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि, मामले में आतंकी साजिश के संदेह के चलते केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इसे अपने हाथ में ले लिया, लेकिन इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को अब तक सजा नहीं मिल सकी है।
क्यों मचा है बवाल?
दरअसल, इस फिल्म को लेकर कुछ समुदायों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है और इससे लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा खड़ा हो सकता है। इसी दावे के साथ फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की जा रही है, जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी दिल्ली हाई कोर्ट में ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की थी। जिसमें फिल्म पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपत्तिजनक सीन दिखाने जैसे आरोप लगाए गए थे। यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया से भी इस फिल्म के ट्रेलर को हटाए जाने की मांग की थी।