Blog

सीहोर के चार और बिलकिसगंज का एक कुल 05 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े, ₹24,800 जब्त

क्राइम रिपोर्ट

सीहोर के चार और बिलकिसगंज का एक कुल 05 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े,
₹24,800 जब्त

बिलकिसगंज/सीहोर, 09 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

कल यानी 08 जुलाई को जरिये विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बाहर से कुछ लोग आकर ग्राम तीनधार (बिलकिसगंज) के आसपास जुआ खेल रहे हैं।
थाना बिलकिसगंज की पुलिस ने प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों (सीहोर) को अवगत कराया। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर, जिला सीहोर सुश्री पूजा शर्मा को भी अवगत कराया गया जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए, तथा थाना स्तर पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा, प्रधान आरक्षक योगेश जाटव, आरक्षक तेजपाल सिंह, आरक्षक प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक अंकित वर्मा, आरक्षक सचिन इनवाती को सम्मिलित कर टीम बनाई गई।
टीम द्वारा तीन धार बिलकिसगंज में स्थित तीन धार के पास स्थित कालोनी के निर्माणधीन सूने मकान में दबिश देकर पांच आरोपियो 01.अनिल राजपूत पिता करण सिंह निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी सीहोर,
02. मुकेश मेवाडा पिता छतर सिंह निवासी फ्रीगंज बिलकिसगंज,
03.शुभम राठौड़ पिता सुनील निवासी दुर्गा कॉलोनी गंज सीहोर,
04.संतोष यादव पिता कैलाश चंद निवासी बड़ी ग्वाल टोली गंज सीहोर,
05. संतोष यादव पिता शंकरलाल निवासी बड़ी ग्वालटोली गंज सीहोर,
को जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनके पास से कुल 24800 रुपए नगदी व 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए ।

Related Articles

Back to top button