Blog

एमपी के सीहोर में दो संदिग्धों से मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज, त्वरित पुलिस कार्यवाही

क्या ग़फ़लत की वज़ह से हुआ व़ाकिया

एमपी के सीहोर में दो संदिग्धों से मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज, त्वरित पुलिस कार्यवाही

समझ की फेरफेर के कारण घटित हुआ वाकिया !!

सीहोर, 27 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

हुआ यूं कि 25 जून को दो व्यक्ति, बच्ची के जन्म पर ₹4000 लेकर गए थे और पुनः अधिक पैसे मांगने की बात कहकर चले गए थे।
आज शुक्रवार को फिर दो लोग संदिग्ध रूप में कॉलोनी में दिखे, जिन्हें वही दो व्यक्ति समझकर मारपीट की गई। वीडियो भी वायरल हुआ, उक्त प्रकरण में थाना मंडी में अपराध क्रमांक 236/25, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
दूसरी ओर कमलनाथ द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, वे बहरूपिया बनकर मांगने गए थे, जहां शंका के आधार पर कॉलोनीवासियों – जितेन्द्र विश्वकर्मा एवं अन्य – द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में थाना मण्‍डी सीहोर में अपराध क्रमांक 237/25, धारा 296, 115(2), 3(5) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

निर्देशन एवं मार्गदर्शन-

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रवीण के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस कार्यवाही:

• थाना प्रभारी श्रीमती माया सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की गई एवं घटना में लिप्‍त आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की गई है ।
• दिनांक 27 जून 2025 को राघव विहार कॉलोनी, जमुनिया डैम के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को कॉलोनीवासियों ने रोक लिया और मारपीट की । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों व्यक्तियों – भगवान सिंह एवं कमलनाथ, निवासी चांदवड़ – को हिरासत में लिया गया ।

Related Articles

Back to top button