Blog

कुबेरेश्वर धाम पर कथा स्थल की तैयारियों का कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा

कुबेरेश्वर धाम पर कथा स्थल की तैयारियों का कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा

एमपी मीडिया पॉइंट विजय मालवीय

• कथा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

 

• श्रद्धालुओं से न वसूला जाए अधिक किराया – कलेक्टर श्री बालागुरू के.

 

• कथा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस अधिकारियों को एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश

 

आगामी 25 फरवरी से कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कथा स्थल की तैयारियों एवं आसपास के स्थानों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो तैयारियों अभी रह गई गई हैं वह जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने निर्देश दिए कि कथा की व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए एवं जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए वह सभी समय से पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर अपने दायित्वों को भली-भांति समझ लें, ताकि कथा के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो।

 

कलेक्टर श्री बालागुरू के ने कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए परिवर्तित मार्गों एवं वैकल्पिक मार्गों की जानकारी के लिए पोस्टर बैनर के माध्यम से नागरिकों को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी श्री गीतेश गर्ग, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, सीएसपी श्री निरंजन सिंह राजपूत, विठ्ठलेश सेवा समिति के श्री समीर शुक्ला सहित प्रश सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

यातायात का हो सुगम संचालन- कलेक्टर-एसपी

 

कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मुख्य स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य पहुँच मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयोजन स्थल एवं आसपास कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंनें निर्देश दिए कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डायवर्सन रूट पर बेरिकेटस लगाये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में डायवर्सन के लिए फ्लेक्स लगाएं तथा एक अनाउंसमेंट डेस्क स्थापित कर कर्मचारियों को 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने इंदौर-भोपाल आने जाने वाले वाहनों को 24 फरवरी की सुबह से ही डायवर्ट करने के निर्देश दिए ताकि यातायात का सुगम संचालन हो सके।

 

खाद्य पदार्थों की निरंतर जांच करने के निर्देश

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुबेरेश्वर धाम स्थित दुकानों में विक्रय होने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की निरंतर जांच की जाए तथा मिलावट या अमानक पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए जो भोजन बनाया जाएगा, उसकी फूड इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर जाँच की जाए।

 

श्रद्धालुओं से न वसूला जाए अधिक किराया – कलेक्टर

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल न किया जाए इसके लिए ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं से निर्धारित किराया ही लिया जाए यह सुनिश्चित करने के लिए वाहनों के चेकिंग भी की जाए। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बस स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम तक 25 रूपये प्रति सवारी तथा रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक का किराया 30 रूपये प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। कुबेरेश्वर धाम आने जाने वाले ऑटो के लिए पृथक पार्किंग स्थल होगा।

 

पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण

 

कलेक्टर श्री बालागुरू के. तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान कुबेरेश्चर धाम क्षेत्र में बनाए गए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य मार्ग के पास खेतों में बनाए गए पार्किंग स्थलों में सुगमता से वाहनों के आने जाने के लिए बनाए गए रैंप का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मुख्य स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य पहुँच मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कुबेरेश्वर धाम तथा आसपास के 14 स्थानों पर लगभग 100 एकड़ भूमी पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

 

पर्याप्त पेयजल, सुरक्षित बिजली व्यवस्था एवं स्वच्छता संबंधी निर्देश

 

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कुबेरेश्वर धाम परिसर तथा आसपास यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि विद्युत लाइन, केबल तथा पोल कहीं से क्षतिग्रस्त न हों तथा विद्युत विभाग की टीम को एक्टिव मोड पर रखा जाए। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर बिजली के कनेक्शन अलग, सुरक्षित तथा नो मेन जोन की व्यवस्था के साथ ही विद्युत कर्मचारियों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। आयोजन स्थल तथा आसपास भीड़ अत्याधिक होने पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए अस्थाई चलित शौचालयों की व्यवस्था तथा आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्थाई शौचालयों एवं कचरा ढ़ोने वाले वाहनों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचई, जनपद पंचायत त‍था नगर पालिका को समन्वय स्थापित कर आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में प्याउ टोंटी युक्त नल कनेक्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button