Blog

बुधनी में 13 नवम्बर को होगा मतदान सीहोर जिले की सम्पूर्ण सीमाक्षेत्र में लागू रहेगी आदर्श आचार संहिता

उप चुनाव बुधनी

बुधनी में 13 नवम्बर को होगा मतदान
सीहोर जिले की सम्पूर्ण सीमाक्षेत्र में लागू रहेगी आदर्श आचार संहिता

सीहोर,17 अक्टूबर,2024
राजेश माँझी सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने निर्वाचन सदन में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने दल पदाधिकारियों को सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में उप निर्वाचन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

सीईओ सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। घोषणा के साथ ही सीहोर जिले की सम्पूर्ण सीमाक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह से प्रभावशील हो गई है। उन्होने दल पदाधिकारियों से आदर्श आचार संहिता का शब्दशः पालन करने की अपील की। उन्होंने दल पदाधिकारियों को बताया कि उप निर्वाचन के लिए 18 से 25 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर को एवं मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

बुधनी में हैं 363 मतदान केंद्र

सीईओ सिंह ने बताया कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 363 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

बुधनी में मतदाता

सीईओ सिंह ने बताया सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 2 लाख 76 हजार 591 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 33 हजार 280 महिला मतदाता और 1 लाख 43 हजार 111 पुरूष मतदाता हैं। थर्ड जेण्डर 06 और सर्विस वोटर्स 194 हैं।

उप निर्वाचन कार्यक्रम

18 अक्टूबर को उप निर्वाचन के गजट नोटिफिकेशन के साथ नाम-निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया होगी शुरू, 25 अक्टूबर – नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख, 28 अक्टूबर – नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 30 अक्टूबर – नाम वापसी की अंतिम तारीख, 13 नवम्बर – मतदान दिवस,

23 नवम्बर – मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button