
अतिथि शिक्षक ने जन्मदिन पर बच्चों को दिया अनोखा तोहफा
इछावर, 18 जनवरी 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर जिले के इछावर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शा मिडिल स्कूल ढाबला माता में पदस्थ अतिथि शिक्षक राम सिंह मालवीय ने अपने जन्मदिन पर विद्यालय को ‘पेपर स्टैंड’ गिफ्ट भेंट कर एक कुशल मार्गदर्शक होने का उदाहरण पेश किया है।
अतिथि शिक्षक राम सिंह मालवीय का कहना है कि विद्यालय के बच्चे अखबार में देश-विदेश, क्षेत्र, जिले की खबरें पढ़ेंगे तो बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ेगा, जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा l
अब बच्चे स्कूल आकर प्रार्थना पूर्व 30 मिनट रोज पेपर पढ़ेंगे, जिससे बच्चों की हिंदी, अंग्रेजी मजबूत होगी तथा दोनों भाषाओं में समाचार पत्र पढ़ने से शब्दकोश बढ़ेगा l
इस मौके पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक एवं समस्त शिक्षको ने बहुत सराहनीय कार्य बताने के साथ धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट कर शुभकामनाएं प्रेषित की l यह पहले न केवल विद्यार्थियों के लिए सिद्ध होगी बल्कि समाज में शिक्षकों के लिए भी सकारात्मक भूमिका को प्रेरणा देगी l



