रेहटी पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार तो 24 घंटे के अंदर किया लेकिन हत्या का कारण बता नहीं पाया।
मक्का के खेत में छिपा था हत्यारा पति..

रेहटी पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार तो 24 घंटे के अंदर किया लेकिन हत्या का कारण बता नहीं पाया।
रेहटी/भैरुंदा, 08 अक्तूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
गत 05 अक्टूबर 2025 को वानियागांव निवासी सांवल सिंह बारेला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बहन बसंती बाई की हत्या उसके पति देवलाल बारेला द्वारा कुल्हाड़ी से कर दी गई है। आरोपी देवलाल घटनास्थल से भाग गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए जांच की गति तीव्र कर दी। जिसका नतीजा़ यह निकला कि 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को धर-दबोचा गया।
बताते चलें कि एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेहटी थाना क्षेत्र में घटित हत्या की गंभीर घटना का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी देवलाल बारेला को ग्राम खेरी स्थित मक्का के खेत से गिरफ्तार किया गया, जहां वह छिपा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया एवं बताया कि घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को खेत में फेंक दिया था। लेकिन आरोपी यह नहीं बता पाया कि आखिर उसने पत्नी की हत्या क्यों की ? पुलिस ने कुल्हाड़ी को मौके से बरामद कर जब्त किया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी:
• देवलाल बारेला, पिता स्व. जामसिंह बारेला, उम्र 38 वर्ष
निवासी ग्राम भूरीटेक, थाना रेहटी, जिला सीहोर है।