
सीहोर से 11 महत्वपूर्ण समाचार…
सीहोर (मध्यप्रदेश),
एमपी मीडिया पॉइंट
आज से प्रत्येक मंगलवार को विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर होगी जनसुनवाई,
कलेक्टर ने जनसुनवाई में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थित के दिए निर्देश
सीहोर,24 फरवरी,2025
कलेक्टर बालागुरु के ने ने सभी एसडीएम को प्रत्येक मंगलवार को जिले में विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खंड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान सभी एसडीएम एवं खंड स्तरीय अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने एवं आवेदन तथा शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर आमजनों के आवेदनों एवं शिकायतों का निराकरण करेंगे।
समाचार
कक्षा 5 और 8वीं की वार्षिक परीक्षाऍ प्रारंभ होकर 5 मार्च को समाप्त होगी
सीहोर,24 फरवरी,2025
राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त आशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होंगी। सत्र 2024-25 की यह परीक्षाएँ 5 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षा की व्यवस्था को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा का पहला प्रश्न-पत्र 24 फरवरी को होगा और अंतिम प्रश्न-पत्र एक मार्च 2025 को होगा। प्रश्न-पत्र निर्धारित समय-सारणी के अनुसार दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक होगा। कक्षा 8वीं की परीक्षा का प्रश्न-पत्र 24 फरवरी को और अंतिम प्रश्न-पत्र 5 मार्च 2025 को होगा।
दिशा-निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रावधान अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की जाये। परीक्षा की समय-सारणी की जानकारी शालाओं को भी भेजी गयी है। खास बात यह है कि विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र स्कूल के 3 किमी के दायरे में ही रहेंगे। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने में सहूलियत हो। जिले के कुल 46855 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
समाचार
हायर सेकेण्डरी की परीक्षाऍ 25 फरवरी से एवं हाईस्कूल की 27 फरवरी से शुरू होंगी
सीहोर,24 फरवरी,2025
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 25 फरवरी एवं हाईस्कूल परीक्षा 27 फरवरी से जिले के 103 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत डॉ नेहा जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को आवशयक निर्देश दिए। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के दिशा निर्देश का पालन करने के निर्देश दिए।
समाचार
आज अंतिम तिथि है अशासकीय विद्यालयों की मान्यता आवेदन के लिए
सीहोर,24 फरवरी,2025
अशासकीय विद्यालय की मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 25 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्पष्ट किया है कि 25 फरवरी के बाद अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जा सकेगी। मान्यता संबंधी निर्देश पूर्व की तरह यथावत रहेंगे। शिक्षण सत्र 2025-26 के लिये अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी। विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी। अशासकीय विद्यालयों की दिक्कतों को देखते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र ने आवेदन तिथि में वृद्धि की है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टर्स और जिला परियोजना समन्वयक को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।
समाचार
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में शामिल हितग्राहियों का ईकेवायसी 28 फरवरी तक
सीहोर,24 फरवरी,2025
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित कर वास्तविक हितग्राहियों को ही निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने और दोहरे/अपात्र/साईलेन्ट हितग्राहियों को पोर्टल से हटाने के लिये ईकेवायसी किया जाना आवश्यक है। उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा याचिका क्रमांक एमए No. 94/2022 इन एसएमडब्ल्यू (सी) No. 6/2020 में पारित आदेशानुसार समस्त हितग्राहियों के ईकेवायसी करने की अनिवार्यता 28 फरवरी तक निर्धारित की गई है। शेष पात्र हितग्राहियों के निर्धारित समय सीमा में ईकेवायसी करने की कार्यवाही अभियान चलाकर करने के निर्देश सभी कलेक्टर को दिये गये हैं।
ईकेवायसी करने की व्यवस्था
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नंबर की प्रविष्टि की जा चुकी है। उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन से पात्र हितग्राहियों के निःशुल्क ईकेवायसी करने की सुविधा उपलब्ध है। उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा पात्र हितग्राही के ईकेवायसी उचित मूल्य दुकान स्तर पर किए जा रहे हैं। पात्र हितग्राही के डाटाबेस में त्रुटिपूर्ण आधार नंबर/अन्य व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज होने पर सही व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज करने की सुविधा पीओएस मशीन में उपलब्ध है। साथ ही त्रुटिपूर्ण आधार नंबर के स्थान पर सही आधार नंबर दर्ज करने की सुविधा एक समय के लिए दी गई है।विशेष अभियान में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को हितग्राही के घर जाकर भी ईकेवायसी कराने के निर्देश दिये गये हैं।
समाचार
निरोगी काया अभियान 31 मार्च तक चलाया जायेगा
दस्तक अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ
सीहोर,24 फरवरी,2025
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में 31 मार्च 2025 तक निरोगी काया विशेष अभियान चलाया जा रहा है एवं नागरिकों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सीएमएचओं डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, संजीवनी क्लीनिकों सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आमजनों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसमें 30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की बीपी, शुगर एवं एनएएफएलडी आदि की स्क्रीनिंग एवं जांच की जा रही है।
दस्तक अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ
सीएमएचओं डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि जिले में दस्तक अभियान- 2024-25 का दूसरा चरण 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा सेवाएं दी जाएंगी। इस अभियान में जीरो से 05 वर्ष आयु के लगभग 1,35,669 बच्चों को विटामिन “ए” का अनुपूरण डोज दिया जाएगा। इसके साथ ही अभियान में प्रथम चरण में चिन्हांकित 06 माह से 5 वर्ष आयु के लगभग 94,585 बच्चों की डिजीटल हिमोग्लोबीनोमीटर द्वारा जॉच की जाएगी। अभियान की जिला एवं विकासखंड स्तर पर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
समाचार
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा अब 23 मार्च को होगी
सीहोर,24 फरवरी,2025
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय भोपाल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 23 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे 01 बजे तक सीहोर के इंदौर भोपाल रोड स्थित कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 02 मार्च को आयोजित होना थी जो अब 23 मार्च को आयोजित की जाएगी। सीहोर जिले के विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र कन्या शिक्षा परिसर निर्धारित किया गया है।
समाचार
बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर धारा 136 में होगी कार्रवाई
सीहोर,24 फरवरी,2025
विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि यदि बिजली के मीटर में अनावश्क छेड़छाड़ पाई जाती है तो ऐसा करने वालों के विरूद्ध धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी। कंपनी का कहना है कि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कॉल सेंटर के फोन नंबर 1912 पर या ऑन लाइन वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा उपाय यूपीएवाय ऐप या बिजली वितरण केन्द्र, जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निराकरण की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उपभोक्ता शरारती तत्वों के बहकावे में आकर मीटर में तोड़फोड़ या उखाड़कर अन्यत्र स्थापित करने या सर्विस लाइन को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं तो उनके विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी। इसमें 3 वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनों सजाओं से दण्डित करने का प्रावधान है। विद्युत अधिनियम- 2003 की धारा 136 में यह प्रावधान है कि ‘अनुज्ञप्तिधारी या स्वामी की सहमति के बिना कोई इलेक्ट्रिक लाइन, सामग्री या मीटर को हटाएगा या अन्यत्र जगह लगाता है, चाहे वह कार्य लाभ या अभिलाभ के लिए किया गया हो या नहीं, तो इसे विद्युत लाइनों और सामग्री की चोरी का अपराध कहा जाएगा और वह कारावास से जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।
समाचार
एसी का तापमान 27 डिग्री सेट करने पर बिजली बिल में 30 फीसदी तक की कमी
सीहोर,24 फरवरी,2025
गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से बिजली बिल अधिक आता है, लेकिन कुछ तरीके अपना कर बिजली बिल में कमी की जा सकती है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जानकारी दी है कि एक शोध से यह साबित हुआ है कि एसी का तापमान 27 डिग्री पर सेट करने से बिजली बिल में 30 प्रतिशत तक कमी हो सकती है। शोध के अनुसार, प्रत्येक डिग्री तापमान में वृद्धि के परिणामस्वरूप स्प्लिट एसी की ऊर्जा खपत में 6 प्रतिशत की कमी आती है।
दरसअल कमरे को तुरंत ठंडा करने के लिए तापमान को 18 डिग्री तक कम करना एक आम गलतफहमी है। जबकि 27 डिग्री सेल्सियस तक कम करने में लगने वाला समय वही रहता है, चाहे आप एसी का तापमान 18 या 27 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें। जब आप कम तापमान सेट करते हैं, तो कमरे के तापमान को कम करने के लिए कंप्रेसर को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। इसके परिणामस्वरूप अधिक बिल आता है। यहां तक कि अगर आप थर्मोस्टेट को 18 डिग्री पर सेट करने के बाद कुछ मिनटों के भीतर एसी बंद कर देते हैं, तो विभिन्न लीक के माध्यम से ठंडी हवा के फैलने से तापमान तेजी से बढ़ जाएगा, जिससे आपका प्रयास व्यर्थ हो जाएगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप थर्मोस्टेट को 27 डिग्री सेल्सियस पर सेट करते हैं और टाइमर को 2 घंटे के लिए सेट करते हैं और साथ में सीलिंग फैन चला देते हैं, तो यह आमतौर पर अच्छी नींद के लिए आरामदायक तापमान बनाए रखता है। इसलिए समझदारी से काम लेते हुए एसी को 27 डिग्री पर सेट करें तथा सीलिंग फैन एक या दो पाइंट पर जरूर चलाएं, ऐसा करने से बिजली बिल में कमी आ सकती है।
समाचार
स्वास्थ्य विभाग की सलाह आमजन कैंसर बीमारी का पता लगते ही तुरंत ईलाज लें
सीहोर,24 फरवरी,2025
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को कहा है कि कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही तुरंत ईलाज लें। मानव शरीर के कई अनगिनत कोशिकाओं से बना है, इन कोशिकाओं में निरंतर विभाजन होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इस पर शरीर का पूरा नियंत्रण रहता है, लेकिन कभी-कभी जब शरीर के किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और कोशिकायें बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती है, उसे कैंसर कहते है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मानव कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है, तब कैंसर की शुरूआत होती है। यह स्वयं ही बदल सकते है या दूसरे कारण जैसे गुटखा, तम्बाकू आदि नशीली चीजें खाने से अल्ट्रावॉलेट रेडिएयेशन आदि ज्यादातर देखा गया है कि कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं को समाप्त कर देता है, जिससे कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी हो जाती है। कैंसर कई प्रकार का हो सकता है, जिसमें ब्लड कैंसर, फैकड़ों का कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर आदि होने की संभावना होती है तथा डॉक्टरों से अपना शारीरिक चैकअप कराते रहना चाहिये। कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही समय पर ईलाज हो सके।
समाचार
किसान की आय दोगुना करने में पशुपालन गतिविधियों का विशेष योगदान
सीहोर,24 फरवरी,2025
किसानों की आय दोगुनी करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसान की आय दोगुना करने में पशुपालन गतिविधियों का विशेष योगदान है। मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं में पशुपालन गतिविधियों में किसानों को लगभग 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है। विभागीय अधिकारी किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित करें और उनको शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दें। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के दौरान पशुपालन शिविर लगाया जाए और पशुपालन योजनाओं के अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत किए जाएं।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत पशुपालकों को कुक्कुट पालन, बकरी पालन, शूकर पालन और चरी/चारा उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाए। बड़े शहरों में कड़कनाथ विक्रय से पशुपालक किसानों को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। महिला स्व-सहायता समूह को राष्ट्रीय पशुधन मिशन की गतिविधियों से जोड़ा जाए। योजना अंतर्गत स्व सहायता समूह को कुक्कुट पालन के लिए कई यूनिट प्रदाय की जाए। केंद्र सरकार को एक यूनिट में 100 कुक्कुट प्रदाय करने का प्रस्ताव भिजवाया जाए। वर्तमान में एक यूनिट में 40 कुक्कुट प्रदाय किए जाते हैं। पशुपालक किसानों को साइलेज के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाए। भूसे की तुलना में साइलेज पशुओं के लिए अधिक पौष्टिक होता है, पशु में दूध की मात्रा बढ़ता है और इसकी कीमत भी कम होती है। यह मक्के की चारी और नेपियर घास से बनता है। किसान चरी/चारा उत्पादन कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। चरी/चारा उत्पादन योजना में शासन की ओर से 50% अनुदान है।
प्रमुख सचिव पशुपालन ने कहा कि अधिकारी पशु बीमा के लंबित प्रकरणों का बीमा अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर निराकरण कराएं। यदि संबंधित बीमा कंपनियां बेवजह किसानों के बीमा दावे रोकती हैं तो उपभोक्ता फोरम में प्रकरण दर्ज कराएं। सभी किसानों को पशु बीमा की दावा राशि दिलाए जाना सुनिश्चित करें।