
कुबेरेश्वरधाम पर श्रद्धालुओं की तरफ से 05 पेयजल टेंकर दान स्वरुप भेंट
सीहोर, 20 अक्टूबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
शनिवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में छोटी दीपावली के पावन अवसर पर यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को जल उपलब्ध कराने के लिए स्वर्ण भारत बिल्डर्स एंड डेवलर्स प्राइवेट लि. सेमरादांगी सीहोर की ओर से दांगी परिवार से सनातन धर्म से प्रेरित होकर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को विठलेश सेवा समिति को पांच टैंकर प्रदान किए है। इस मौके पर समाजसेवी अनिल सिंह, राजेश सिंह और अरविन्द सिंह दांगी परिवार ने कहा कि उनकी माता श्री लंबे समय से एक लोटा जल भगवान शिव को अर्पित करती आ रही है। जिसके कारण आज उनके परिवार में एकजुटता के साथ-साथ सुख-समृद्धि का वास हो रहा है। हम सभी ने यहां पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने दांगी परिवार की इस पहल और सहयोग के लिए कहाकि पीने की पानी की समस्या भी दूर होगी। यह दान भक्तों को प्यास बुझाने के लिए साफ और ठंडा पानी उपलब्ध कराता है। इस तरह के दान से व्यक्ति को संतुष्टि और खुशी मिलती है और यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
इस मौके पर विठलेश सेवा समिति को पेयजल के लिए सौंपे गए टैंकरों के बारे में रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष अखिलेश मेवाड़ा ने बताया कि यहां पर गौशाला भी है, इसके अलावा गुरु पूर्णिमा, रुद्राक्ष महोत्सव, कांवड यात्रा सहित अन्य भव्य आयोजन के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। इसके लिए टैंकर प्रदान किए है। इसके अलावा उन्होंने कहाकि आगामी दिनों में पेयजल के लिए समय-समय पर टैंकरों सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए लगाया जाएगा।