
इछावर मे 09 जुआरी धराए, कब्जे से ₹47,600/- नकदी जब्त
इछावर,30 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर पुलिस स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर एक नाले के पास ताश के पत्तों से कुछ युवक हार-जीत का दाव लगा रहे थे। ताश के 52 पत्तों में मशग़ूल इन जुआरियों को पता भी न चला कि पुलिस स्पॉट पर कब पहुंच गई और इससे पहले कि कुछ समझ पाते 09 जुआरी मिलते ही हाथों-हाथ धरा गए।
दरअसल हुआ यूं कि पुलिस को किसी ने जानकारी दी कि ढाबलामाता रोड पर पुलिया के नज़दीक कुछ 52 पत्तों के वीर दावपेंच लड़ा रहे है।
पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मौके पर दबिश दे डाली, जिसमें 09 आरोपी मौके पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से कुल ₹47,600/- नकद राशि बरामद की गई। इस कार्रवाई में एसडीओपी रोशन कुमार जैन एवं स्टेशन आफिसर पंकज वाडेकर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया था जिनमें
उपनिरीक्षक ललित गुप्ता, अनूप विश्वकर्मा, अरुण भार्गव, हरिओम, महेन्द्र मीणा, रोहित, नरेन्द्र, प्रहलाद एवं नर्मदा शामिल थे।
पकड़े गए आरोपियो के नाम:-
परवेज़,जितेन्द्र वर्मा,अनिल वर्मा,दिनेश वर्मा,आमिर खान,महेन्द्र सिंह,शाहरुख खां,जीवन सिंह एवं अंसार खान हैं। इन सबके कब्जे से कुल मिलाकर ₹47,600/- नकदी एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए।