Blog

बुरहानपुर (एमपी) : धर्मांतरण का दबाव नाकाम हुआ तो युवती नशृंस हत्या

हिंदू संगठनों में आक्रोश

बुरहानपुर (एमपी) : धर्मांतरण का दबाव नाकाम हुआ तो युवती नशृंस हत्या

एमपी, 04 अगस्त 2025
ब्यूरो रिपोर्ट

पहले दोस्ती,फिर प्रेम जाल,फिर अवैध नजदीकी और बाद में निकाह के नाम पर बनाया धर्मांतरण का दबाव, युवती के मना करने पर मुस्लिम युवक ने उतारा मौत के घाट।
आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया और मृतका का शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के पीछे की वजह प्रेमी द्वारा धर्मांतरण और इस्लाम कबूल कर निकाह करने का दबाव बताया जा रहा है।

मृतका की बहन ने मीडिया के समक्ष यह आरोप लगाया कि आरोपी रईस पिता सिराजुद्दीन, निवासी नावरा 18 साल की युवती पायल पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था और लंबे समय से बहला-फुसलाकर लव जिहाद में फंसा रहा था।

घटना की जानकारी लगते ही एसपी देवेंद्र पाटीदार ने नेपानगर थाने पहुंचकर मामले की समीक्षा की। मृतका की बहन ने आरोपी पर धर्मांतरण का दबाव डालने और लव जिहाद का आरोप लगाया है। घटना के बाद सकल हिंदू समाज ने नावरा में जोरदार प्रदर्शन किया। शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को जिला अस्पताल से नावरा गांव लाया गया जहां मौजूद हिंदू संगठनों ने शव को शव वाहन से नहीं उतारने दिया। हिंदू संगठनों ने गांव की दुकानें भी बंद करा दी। उनकी मांग थी गांव में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों को बुलाया जाए।

सख्त से सख्त सजा देने की मांग

जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसर नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला और जिले के एएसपी अंतर सिंह कनेश मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने मांग की कि आरोपी रईस के खिलाफ लव जिहाद कानून के तहत कार्रवाई की जाए और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसके साथ ही उसके अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा जाए और पीड़िता के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए ताकि भविष्य में कोई लव जिहाद जैसे अपराध ना कर सके। अफसरों ने हिंदू संगठनों से उनकी समस्त मांगे लिखित में देने को कहा। मांगों को लिखित में देने के बाद युवती के शव का 18 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button