Blog

इछावर(मध्यप्रदेश) : दो बार रिजेक्ट किया गेहूं तो किसान ने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

उपार्जन केंद्र की मनमानी..

दो बार रिजेक्ट किया गेहूं तो किसान ने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत,

मामला गेहूं उपार्जन केंद्र नादान का

इछावर, 19 अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

तहसील के ग्राम नादान स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र की मनमानियां लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, उक्त केंद्र सहेली आजीविका स्व सहायता समूह ब्रिजिशनगर द्वारा संचालित किया जा रहा है इस केंद्र पर विसंगतियों को लेकर किसान कभी चक्का जाम करते हैं, तो कभी एसडीएम इछावर को,तो कभी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हैं लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा।

इछावर : परेशान किसान ने अंततः सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई शिकायत

जब से गेंहूं उपार्जन केंद्र की शुरुआत हुई तभी से नादान के नारंग वेयरहाउस में संचालित यह केंद्र सुर्खियों में बना हुआ है।
बड़े कांटे पर तोलने से नाखुश किसानों ने हाईवे पर चक्का जाम तक किया। किसानों का आरोप है कि तोलकांटे पर 30 किलो गेहूं की डंडी मारी जा रही है, इछावर एसडीएम ने शिकायत प्राप्त होने पर संबधित किसान को केंद्र संचालिका से रुपये तक वापस कराए लेकिन सहेली आजीविका स्व सहायता केंद्र के रवैये में सुधार नहीं आ पाया।

अलीपुर पंचायत के वीरपुरा निवासी कृषक बिरहमा जी गोंड ने बताया कि वह अपने गेहूं की ट्राली दो मर्तबा बेचने के लिए उक्त केंद्र पर पहुंच चुका है लेकिन मेरी शक्ल देखते ही केंद्र संचालिका आशा राठौर खरीदने से इंकार कर देती हैं।
पहली बार तो कहा- खरीदी योग्य नहीं है जाओ गेहूं में हवा लगाकर लाओ, कल फिर मैं जब गेहूं में हवा लगाकर पहुंचा तो उनके पति राजू राठौर ने बजाए गेहूं देखने के…मेरी शक्ल देखी और ट्राली वापस कर दी। खास बात यह कि इस बार कारण कुछ नहीं बताया। किसान का कहना है कि मेने अपनी समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया था शायद इसी वजह से मेरा गेहूं खरीदने से इंकार किया जा रहा है। दो बार मेरा फिजूल का भाड़ा-हम्माली में सैकड़ों रुपया खर्च हो गया। मजबूर होकर आज मेने अपनी समस्या से सीएम हेल्पलाइन एवं मीडिया को अवगत कराया। मेरे गेहूं आज भी मेरे घर के सामने पड़े हुए है।
गौरतलब है कि नारंग वेयरहाउस नादान के गेहूं उपार्जन केंद्र पर अनेक विसंगतियां चल रही हैं। इस केंद्र पर अन्नदाताओं को बेहद असुविधाजनक स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। मीडिया ने गत दिवस भी इस केंद्र की खामियां और किसानों की परेशानियां उजागर की थीं लेकिन कोई नतीजा अब तक नहीं निकल पाया।

यह कहते अधिकारी
सहेली आजीविका स्व सहायता समूह एवं वेयरहाउस संचालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ उसकी उपज का मूल्य एवं केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं मिलना चाहिए। हम कल ही दिखवाते हैं पूरा मामला।
                                      जमील खान
                                  एसडीएम, इछावर

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button