![](https://mpmediapoint.com/wp-content/uploads/2024/10/download32_copy_800x551-1-780x470.jpg)
बुधनी उप निर्वाचन के लिए 13 नवंबर को होगा मतदान
2,76,397 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
363 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर,27 अक्टूबर, 2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। मतदान 13 नवम्बर 2024 को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी। जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर मतदान होगा। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं। जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता तथा 06 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 05 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं।