Blog

बुधनी उपचुनाव के मतदान में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

बुधनी उपचुनाव

बुधनी उपचुनाव के मतदान में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही दिखी बुजुर्ग, महिला और युवाओं की भीड़

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर,13 नवम्बर,2024

बुधनी विधानसभा उप चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया जारी है। बुधनी विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया जा रहा है। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में मतदाताओं की सुबह से ही लम्बी कतारे देखी गई। मतदान केंद्रों पर महिला, बुजुर्ग और युवा मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचें।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक 19.90 प्रतिशत मतदान हो गया था। सुबह 11 बजे तक 36 प्रतिशत, दोपहर 01 बजे तक 51.16 प्रतिशत तथा अपरान्ह 03 बजे तक 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ।

 कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने लाड़कुई, सिंहपुर, छिदगांव मौजी, भैरूंदा, बोरखेड़ा कला, गोपालपुर, सीगाँव, ससली, रेहटी, पांडागांव, छीपानेर, धोलपुर, जमोनिया कला सहित अनेक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां चल रहे मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मतदान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर एवं एसपी के अलावा रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित बुधनी विधानसभा में ड्यूटी कर रहे सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सेक्टर अधिकारी निरंतर भ्रमण करते रहे।    

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का स्वागत

मतदान कर्मी मतदान से एक दिन पहले मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। स्थानीय मतदाताओं ने उनका स्वागत और अभिनन्दन किया। वहीं आज बीएजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा मतदान के लिए मतदान केन्द्र पहुंचने पर मतदाताओं का तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

 मतदान केन्द्रों की सजावट कर आकर्षक बनाया गया

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की बैठक, व्हीलचेयर, पेयजल व्यवस्था के साथ ही अनेक मतदान केन्द्रों को फूलों और गुब्बारों से सजाकर आकर्षक बनाया गया एवं स्वागत द्वार भी बनाए गए। कई मतदान केन्द्रों पर टेंट लगाने के साथ ही द्वार से मतदान कक्ष तक मेट बिछाए गए। अनेक मतदान केन्द्रों को रंगोली से सजाया गया।

लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनकर मतदाताओं को हो रहा गर्व

 बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रात: 07 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया। मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। मतदान केंद्रों पर मतदान करने आईं मतदाता कमला बाई, अपूर्वा, कांता बाई, आयुषी शर्मा, सुमन ने कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए और देश की प्रगति और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा हमें लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनने पर बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने की बच्चों की देखभाल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं साहायिकाओं ने मतदान केंद्रों पर ड्यूटी करने वाली महिला मतदान कर्मियों के बच्चों की देखभाल की। जिससे महिला मतदान कर्मियों ने मतदान प्रक्रिया का संचालन सुचारू रूप से किया। इसके साथ आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने मतदान कर्मियों के बच्चों के बच्चों के साथ ही मतदान करने आने वाली महिला मतदाताओं के बच्चों की देखभाल की।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button