Blog

भैरूंदा में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

बुधनी उपचुनाव

भैरूंदा में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

मतदाता जागरूकता रैली में 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं और नागरिक हुए शामिल

मतदाता जागरूकता के संदेश से गूंज उठा भैरूंदा नगर

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर, 07 नवंबर , 2024

बुधनी उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार लगातार मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में भैरूंदा में विशाल मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई जिसमें 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी तथा राज्य स्तरीय स्वीप आईकान सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

मतदाता जागरूकता रैली सुबह 10 बजे भैरूंदा के सीहोर नाका से प्रारंभ हुई और नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई सीएम राइज स्कूल पर रैली का समापन हुआ। रैली के प्रारंभ के साथ ही छात्र-छात्राओं ने ” सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो……, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान सहित अनेक मतदाता जागरूकता के नारे तथा मतदान का संदेश का उद्घोष करते हुए मतदाताओं को प्रेरित किया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की गई। रैली के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी, स्कूलों के विद्यार्थी एवं नागरिक शामिल हुए।

मतदान की शपथ

रैली के समापन पर स्वीप आइकॉन सारिका घारू ने उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी मतदाताओं को किसी भी स्थिति से प्रभावित हुए बिना लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु प्रत्येक निर्वाचन में मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी मतदाताओं को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

Related Articles

Back to top button