मतदाता जागरूकता अभियान
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश माँझी
लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए मंगलवार को ग्राम आबिदाबाद,ब्रिजिशनगर, फांगिया इछावर मे आजीविका मिशन महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर समूह सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण कर ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया तथा घर-घर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया एवं अपने ग्राम में 100% मतदान करने के लिए शपथ ली इस जागरूकता अभियान मे सरिता बाई कलाबाई आकृति राठौर रंजना श्रीवास ज्योति बाई सविता गैलरिया रानी बाई आदि कर्मचारी सहीत ग्रामीण मौजूद रहे