इछावर : नायाब मास्टर अब्दुल हई के रिटायरमेंट पर स्कूली बच्चों समेत गांव के बाशिंदों ने दी विदाई
आयोजन/विदाई समारोह

नायाब मास्टर अब्दुल हई के रिटायरमेंट पर स्कूली बच्चों समेत गांव के बाशिंदों ने दी विदाई
इछावर, 31 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पाइंट
गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल कोलूखेड़ी के नायब टीचर अब्दुल हई इछावर के रिटायर होने के मौके पर आज उनकी शिक्षक के रूप में सेवा पूर्ण होने पर उन्हें विदाई देने के लिए न सिर्फ़ स्कूल के साथी शिक्षक बल्कि पूरे ग्राम से आए लोग ,बच्चे, बूढ़े और औरतें इस मौक़े पर उपस्थित रहे।
सभी की आँखों और चेहरों पर जनाब हइ प्रति सम्मान और सेवा की भावना साफ़ नज़र आ रही थे, आख़िर क्यों न हों.. ज़िंदगी के पूरी सर्विस के दौरान आपने न सिर्फ़ बच्चों को पढ़ाया बल्कि गरीब आदिवासियों के बच्चों को कपड़े पहनाने का काम भी किया। कभी भूखों को खाना खिलाने का काम किया, कभी लोगों को ठंडे पानी की केने वितरित कीं।
जहाँ बरादराने वतन में समाज सेवा का काम किया है वहीं मुसलमानों मे रीति रिवाज़ ,बेज़ा रस्में और समाज में व्याप्त रूढ़िवादी सोच को बदल कर इस्लामी सोच पैदा करने की कोशिश की और लगातार कर रहे हैं। जनाब हई आज के ऐसे हालात में भी बरादरआने वतन के लिए सम्माननीय और प्रेरणादायक शिक्षक ही नहीं बल्कि उनके दुख दर्द में काम आने वाले सच्चे दोस्त भी रहे।
इसी लिए आज उनकी विदाई समारोह पर इस आदिवासी गांवों का न सिर्फ़ बच्चे बल्कि यहाँ रहने वाले बुजुर्गों व महिलाओं की आँखों में भी आपके लिए सम्मान के आँसू नज़र आ रहे हैं। और इस बात को सार्थक करते कि, हालात कैसे भी हों मोमिन अपने कामों से लोगों के दिलों में जगह बना लेता है।