केंद्रीय कृषि मंत्री ने एवं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने पीएम आवास के हितग्राहियों को सौंपी नवनिर्मित मकान की चाबी
आयोजन

केंद्रीय कृषि मंत्री ने एवं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने पीएम आवास के हितग्राहियों को सौंपी नवनिर्मित मकान की चाबी,
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का भी किया निरीक्षण
इछावर, 28 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इछावर के ग्राम कांकरखेड़ा पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपकर उनका ग्रह प्रवेश कराया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार प्रत्येक गरीब के पक्के घर के सपने को साकार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आवास योजना की सूची में नाम जुड़ने पर श्रीमती पार्वती देवी सहित अन्य हितग्राहितयों को बधाई पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, भाजपा के युवा नेता विष्णु वर्मा, जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।