Blog

आष्टा,भैरुंदा,जावर,सिद्दीकगंज एवं पार्वती थानांतर्गत “नशा मुक्ति जन जागरण अभियान के अंतर्गत रैली,शपथ एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन

एक युद्ध-नशे के विरुद्ध...

आष्टा,भैरुंदा,जावर,सिद्दीकगंज एवं पार्वती थानांतर्गत “नशा मुक्ति जन जागरण अभियान के अंतर्गत रैली एवं बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन

एमपी मीडिया पॉइंट डेस्क, 15 जुलाई 2025

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत अनुभाग आष्टा पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को जिला सीहोर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में अनुभाग आष्टा के समस्त थाना—थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज—द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत संदीपनी विद्यालय (आष्टा एवं जावर), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिद्दीकगंज एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के कस्बों में पैदल रैली, फ्लेक्स, पोस्टर, नशा मुक्ति शपथ एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों, ग्रामवासियों एवं नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों, नशामुक्त जीवन के लाभ, एवं आवश्यकता पड़ने पर सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। रैली निकालकर, पोस्टर वितरित कर एवं फ्लेक्स लगाकर जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।

इस अभियान के तहत आज आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 5000 विद्यार्थियों, शिक्षकगण, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं पुलिस स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नशामुक्त समाज निर्माण हेतु शपथ दिलाई गई।

अनुभाग आष्टा पुलिस इस अभियान को आगामी दिनों में भी निरंतर प्रभावी रूप से संचालित करती रहेगी, जिससे समाज को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाया जा सके।
——————————-
भैरूंदा थाना द्वारा नशामुक्ति जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन

विवरण
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2025 से दिनांक 30.7.2025 तक आयोजित 15 दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी भेरूंदा रोशन जैन के मार्गदर्शन मे भैरुंदा थाना स्टॉफ द्वारा सांदीपनी स्कूल भेरूदा में नशा मुक्ति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशा एक सामाजिक बुराई के संबंध में जानकारी व व्यापक जन संवाद किया गया एवं नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का प्रचार प्रसार किया गया। सभी स्कूली बच्चों, शिक्षकगणों, पत्रकारगण को नशा न करने से प्रोत्साहित करने हेतु शपथ दिलवाई गई, सेल्फी प्वाइंट का उपयोग किया गया, पमप्लेट व पोस्टर का वितरण किया गया, लाउडस्पीकर की मदद से कस्बा क्षेत्र में जगह-जगह नशा मुक्ति जन जागरूकता हेतु प्राप्त ऑडियो रिकॉर्डिंग का प्रचार प्रसार किया गया। बालक बालिकाओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिनके द्वारा बस स्टैंड व अभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर स्लोगन का उपयोग करते हुए आम जन को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में एसडीम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी रोशन जैन, थाना प्रभारी थाना स्टॉफ, बीईओ ललित कीर, सीएमओ भैरूंदा, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक व 800 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button