
दो अलग-अलग थाना रेहटी एवं सिद्दिकगंज में दो नाबालिक बालिकाओं को किया दस्तयाब
रेहटी/सिद्दिकगंज, 04 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
बता दें कि जिला स्तर पर पुलिस विभाग द्वारा ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना सिद्दीकगंज एवं रेहटी पुलिस को बड़ी सफलता हांसिल हुई है।
थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने तो मात्र छः घंटे में ही नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश की समस्त इकाइयों को गुमशुदा एवं अपहृत बालिकाओं की तलाश हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
कल 03 सितंबर 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। इस संबंध में थाना सिद्दीकगंज में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सिद्दीकगंज निरीक्षक राजूसिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने घटना को गंभीरता से लिया तथा मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी सहायता का उपयोग कर तत्परता से कार्यवाही की। परिणाम स्वरूप मात्र 6 घंटे में अपहृत बालिका को थाना कोतवाली सीहोर से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दूसरे मामले में नाबालिक बालिका को रेहटी पुलिस ने दस्तयाब किया।
एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
जानकारी अनुसार 25 अगस्त 2025 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 14 वर्ष 10 माह की पुत्री लापता है । रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया एवं सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया।