आष्टा(एमपी) : अलग-अलग प्रकरणों में नाबालिग दो बालिकाओं को खोजा पुलिस ने, आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्ट

अलग-अलग प्रकरणों में नाबालिग दो बालिकाओं को खोजा पुलिस ने,
आरोपियों को किया गिरफ्तार
आष्टा, 21अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा सीहोर जिले में लापता नाबालिग बच्चों की शीघ्र दस्तयाबी के लिए अभियान के तहत एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार दो कार्रवाई की गई।
प्रकरण-1
गत 13 अगस्त 2025 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 394/25, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर नाबालिग को बाईपास चौपाटी आष्टा से सकुशल दस्तयाब कर आरोपी रवि भिलाला पिता चंद्रप्रकाश भिलाला (उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम मताना, जिला शाजापुर) को गिरफ्तार किया।
प्रकरण-2
दिनांक 27 जून 2025 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 315/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस दबाव के चलते आरोपी राजू मालवीय पिता चैन सिंह उर्फ नर्बत सिंह मालवीय (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम रोलाखेड़ी, जिला शाजापुर) ने थाने में आकर समर्पण कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दोनों ही मामलों में नाबालिग बालिकाओं को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
निरीक्षक गिरीश दुबे, थाना प्रभारी आष्टा
सउनि प्रेमसिंह ठाकुर
प्रा.आ. दयाराम,आरक्षक संजय चंद्रवंशी,आरक्षक अमन जाटव,
सैनिक गजराज वर्मा का योगदान उल्लेखनीय रहा।