
आष्टा : बिजली के नंगे तारों की चपेट में आए दो किसान,
मौके पर ही मौत
आष्टा, 31 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जानकारी अनुसार कालापीपल तहसील के अरनिया कलाँ गांव में हृदय विदारक घटना हुई, जिसमे जीवन वर्मा (अर्जुन सिंह) एवं लखन लाल सोननिया दोनों अपने खेत में कीटनाशक दवाई स्प्रे करते वक्त बिजली के तार की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे से विद्युत विभाग की लापरवाही भी उजागर हो गई है कि विभाग बारिश से पहले व्यवस्था एवं रख रखाव पर ध्यान नहीं देता है। इस प्रकार की दुर्घटनाएं हर वर्ष शाजापुर एवं सीहोर जिले में देखने-सुनने को मिलती हैं।