Blog

सीहोर : फर्जी तरीके से चरित्र सत्यापन बनवाने वाले उत्तरप्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्ट

सीहोर : फर्जी तरीके से चरित्र सत्यापन बनवाने वाले उत्तरप्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार

सीहोर,28 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

घटना का संक्षिप्त विवरण –

फरियादी आर.123 विक्रम सिंह जाट थाना कोतवाली जिला सीहोर पर हेड मुंशी के पद पर कार्यरत हैं। 17 जुलाई 2025 को ऑनलाईन सी.सी.टी.एन.एस. के माध्यम से चरित्र सत्यापन हेतु आवेदक प्रिंस कुमार का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में दिनांक 26 जुलाई 2025 को आवेदक प्रिंस कुमार अपने साथी अनिकेश के साथ थाना उपस्थित हुआ। जिससे मूलभूत दस्तावेज आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज चाहे गये तो चरित्र सत्यापन का आवेदक प्रिंस कुमार अपने साथी अनिकेश के साथ थाना पर उक्त दस्तावेज लेकर उपस्थित हुआ। दस्तावेजो को आरक्षक विक्रम सिंह जाट द्वारा चैक किये गये और सी.सी.टी.एन.एस. में चरित्र सत्यापन के समय संलग्न किये गये दस्तावेज में भिन्नता पाई गई। चरित्र सत्यापन सी.सी.टी.एन.एस. में प्रस्तुत आधार कार्ड में अनावेदक निवासी ब्रह्मपुरी कॉलोनी सीहोर का होना पाया गया। जब मूल दस्तावेज चैक किये तो आरोपी प्रिंस कुमार निवासी ग्राम बहगाँव थाना राठ जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश का होना पाया गया एवं उसका साथी जो घटना में मीडियेटर की भूमिका में था, वह अनिकेश पिता रामअवतार आयु 21 साल नि. करहारा खुर्द थाना चरखारी जिला महोबा उत्तरप्रदेश का होना पाया गया। बारीकी से पूछताछ करने पर उक्त दोनो आरोपीगणों ने बताया कि एक अन्य आरोपी अंकित साहू द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर रेल्वे स्टेशन बुधनी जिला सीहोर में टिकिट काटने की नौकरी लगवाई हैं। जिस कारण चरित्र सत्यापन करवाया जाना बताया। आवेदक आरक्षक विक्रम जाट की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सीहोर में अपराध धारा 318(4),338,336(3),340(2),61(1) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव को विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

26 जुलाई 2025 को थाना प्रभारी रविन्द्र यादव द्वारा मामलें की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उनि. कौशलेन्द्र बघेल को विवेचना अधिकारी नियुक्त कर प्रकरण की विवेचना एवं विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। विवेचना के दौरान उनि. कौशलेन्द्र सिंह बघेल द्वारा आरोपीगणों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही कर विधिविरुद्ध बालक प्रिंस कुमार को किशोर न्यायालय सीहोर पेश किया जाकर माननीय न्यायालय के आदेश से बाल संप्रेषण गृह भोपाल दाखिक किया गया एवं आरोपी अनिकेश को माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया जाकर माननीय न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमांड पर लिया गया।

नाम पता आरोपीगण –

1.अनिकेश पिता रामअवतार आयु 21 साल नि. ग्राम करहारा खुर्द थाना चरखारी जिला महोबा उत्तरप्रदेश 2.बाल अपचारी प्रिंस कुमार पिता बृजभूषण आयु 17 साल 10 माह नि. ग्राम बहगांव थाना व तहसील राठ जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश

सराहनीय भूमिका – निरी. रविन्द्र यादव, उनि. कौशलेन्द्र सिंह बघेल, मृत्युंजय तिवारी, भगवान सिंह यादव, विक्रम जाट, राजकुमार वर्मा की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button