Blog

आज ग्राम कनेरिया में पवन पुत्र हनुमान जी एवं दूदाधारी देव महाराज का ध्वज नगर भ्रमण किया।

धार्मिक

आज ग्राम कनेरिया में पवन पुत्र हनुमान जी एवं दूदाधारी देव महाराज का ध्वज नगर भ्रमण किया।

एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश माँझी।

आज ग्राम कनेरिया में पवन पुत्र हनुमान जी एवं दूदाधारी देव महाराज का ध्वज नगर भ्रमण उपरांत पूजा आरती कर निशान चढ़ाया गया इस अवसर पर ग्राम पटेल रामनारायण मीणा लक्ष्मी नारायण मुंशी जी शैतान सिंह मीणा प्रेमनारायण वारबाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्रिजीसनगर के अध्यक्ष घनश्याम पटेल ज्ञानसिंह राठौर वचन मीणा मनीराम मीणा पुजारी बाबूदास बैरागी मेहरबान सिंह गुड्डू भाई हरिप्रसाद मीणा रामभरोस मीणा मानसिंह मीणा हरिनारायण मीणा ओम प्रकाश मीणा रामस्वरूप मीणा रामदयाल मीणा रमेश ढोलक मास्टर सिद्ध लाल हरिप्रसाद पूर्व सरपंच रामलाल बारेला दलीप सिंह आदि सभी ग्राम वासियों के साथ आस पास के ग्रामीणों ने भी भाग लिया 🙏🙏

Related Articles

Back to top button