इंदौर : सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित तीन की मौत, कांग्रेस प्रवक्ता का बेटा भी शामिल, जन्मदिवस मनाकर लौटते वक्त हुआ हादसा
सड़क दुर्घटना इतनी भीषण कि कार के उड़ गए परकच्छे

सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित तीन की मौत, कांग्रेस प्रवक्ता का बेटा भी शामिल, जन्मदिवस मनाकर लौटते वक्त हुआ हादसा
इंदौर,09 जनवरी 2026
एमपी मीडिया पॉइंट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर के रालामंडल–तेजाजी नगर बायपास पर अलसुबह हुए भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल सहित तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रखर कासलीवाल का एक दिन पहले जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए सभी दोस्त कनाडिया बायपास स्थित कोको फार्म गए थे। पार्टी से लौटते समय रालामंडल बायपास के पास उनकी कार की तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मन संधू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।
इस दर्दनाक घटना से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर है। कई नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।



