Blog

इछावर : हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्ट...

इछावर : हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार,

इछावर थानांतर्गत ग्राम रुपादा में हुआ था मर्डर

इछावर, 17 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

जानकारी अनुसार एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी । उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा 16 मई 2025 को मुखविर की सूचना के आधार पर हत्या के फरार आरोपियों को ग्राम रूपादा श्मशान के पास से घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।
घटना विवरण- दिनांक 07 मई 2025 को रात्रि करीब 10.00 बजे बिजली के बिल भरने की बात पर से हुए विवाद में आरोपियों द्वारा फरियादी राजमल कोरकू एवं उसके पिता लखनलाल, मां राजूबाई एवं मामा छोटेलाल के साथ लाठी डंडे से मारपीट की जिससे मारपीट में मजरूब छोटेलाल पिता मिश्रीलाल उम्र 35 साल नि. रूपादा की दौराने इलाज हमीदिया अस्पताल भोपाल में मृत्यु हो गयी जिसकी मर्ग डायरी प्राप्त होने से प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस का इजाफा किया गया ।
आरोपियों के नाम-
1- धर्मेन्द्र कोरकू पिता सजन कोरकू उम्र 24 साल नि. रूपादा, 2-दिनेश कोरकू पिता सत्यनारायण कोरकू उम्र 35 साल नि. पचोला थाना हंडिया जिला हरदा, 3- प्रदीप कोरकू पिता लखन कोरकू 20 साल नि. रूपादा
सराहनीय योगदानः- सउनि जनार्दन मिश्रा ,सउनि मनोज गोस्वामी ,प्रआर ओंमप्रकाश वर्मा, राधेश्याम , सैनिक विक्रमसिंह का रहा।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button