
“कांटा लगा” फेम 42 वर्षीया शेफाली जरीवाला का निधन,
मुंबई, ब्रेकिंग
———–
‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 वर्षीय अभिनेत्री को 27 जून की रात दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट के अनुसार, वह अब इस दुनिया में नहीं रही। ♦
विक्की लालवानी ने भी सोशल मीडिया पर शेफाली के निधन की पुष्टि की है। बतादें कि शेफाली “कांटा लगा” रिमिक्स सांग से रातों रात लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गईं जो अंत तक बरकरार रही। उनके निधन के समाचार के बाद अनगिनत फैंस दु:ख व्यक्त कर रहे हैं। और मानने को तैयार नहीं कि शेफाली अब हमारे बीच नहीं रहीं।
शेफाली को दिल का दौरा पड़ा !
खबर है कि शेफाली को दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली जरीवाला को अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शेफाली की मौत आईसीयू में पहुंचने से पहले हो चुकी थी। उस समय उनके साथ उनके हसबैंड और एक्टर पराग त्यागी और तीन अन्य लोग थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली के निधन को “संदिग्ध मौत” भी बताया जा रहा है।