भैरुंदा : ग्राम रफ़ीक़गंज एवं ग्राम टीकामोड़ में पाइप लाइन से घरेलू विद्युत पंपसेट लगाकर पानी ले रहे उपभोक्ताओं की मोटरें जब्त
कार्रवाई

भैरुंदा : ग्राम रफ़ीक़गंज एवं ग्राम टीकामोड़ में पाइप लाइन से घरेलू विद्युत पंपसेट लगाकर पानी ले रहे उपभोक्ताओं की मोटरें जब्त
भैरुंदा,13 अगस्त,2025
एमपी मीडिया पॉइंट
मर्दानपुर ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना भैरुन्दा ब्लॉक के ग्राम रफ़ीक़गंज एवं ग्राम टीकामोड़ में जल निगम एवं पुलिस बल द्वारा अवैध रूप से घरेलू विद्युत मोटर लगाकर अधिक पानी लेने वाले उपयोगकर्ताओं पर कार्रवाई की गई एवं उनकी मोटर जब्त की गई।
इस जलप्रदाय योजना से 161 ग्रामों में जल प्रदाय किया जाता है। मोटर पंप उपयोग करने से ग्राम के आखिरी उपभोक्ता तक पानी का दबाव कम हो जाता था, जिस कारण कई लोगों को पेयजल आपूर्ति संबंधित समस्या हो रही थी। यदि ग्राम में मोटर पंप का उपयोग न हो तो सभी कनेक्शन में समान रूप से जल प्रदाय होता है। जल निगम के अधिकारियों द्वारा इन उपभोक्ताओं को पहले कई बार मौखिक रूप से मोटर पंप का उपयोग न करने के लिए कहा गया था, पर इनके द्वारा मोटर पंप का इस्तेमाल बंद नहीं किया गया, जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है।
जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि बाकी ग्रामों में जहां- जहां मोटर लगी है, उन ग्रामों में भी मोटर जब्त की जाएगी एवं यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। ताकि योजना का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके और प्रत्येक हितग्राही को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।