Blog

आष्टा : परेशान किसान की समस्या का आखिर हो गया निदान, दोषियों पर प्रकरण दर्ज

किसानों की मांग पर हुई प्रभावी कार्रवाई

परेशान किसान की समस्या का आखिर हो गया निदान, दोषियों पर प्रकरण दर्ज

सीहोर/आष्टा, 22 जुलाई
एमपी मीडिया पॉइंट

“किसानों को नकली फफूंदनाशक दवा विक्रय करने पर — उत्पादक “यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज” और स्थानीय विक्रेता “अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स” पर अपराध दर्ज”

सीहोर जिला एवं आष्टा तहसील अंतर्गत कृषकों को खराब गुणवत्ता की फफूंदनाशक दवा विक्रय करने के मामले में, उत्पादक कंपनी एवं स्थानीय विक्रेता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, आष्टा की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

किसानों द्वारा “सुपर-709” नामक फफूंदनाशक दवा की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी। जांच में पाया गया कि इस दवा का निर्माण यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर द्वारा किया गया था, जिसे अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा के माध्यम से कृषकों को बेचा गया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उप संचालक कृषि, सीहोर द्वारा संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किंतु कंपनी द्वारा कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। यह कृत्य कीटनाशी अधिनियम, 1968 की धारा 3(क), 17, 18 एवं 29 का स्पष्ट उल्लंघन है।

उक्त तथ्यों के आधार पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 362/25 धारा 118(4) BNS, 29 कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में एफआईआर पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

एफआईआर में नामजद आरोपी:

1. सुष्मिता राय – प्रबंध निदेशक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर

2. विश्वास गोवर्धन धोने – सह-प्रबंधक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज
3. मुकेश पाटीदार – प्रोप्राइटर, अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा
एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर ने बताया कि आगे वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button