हरदा के ह्रदय से निकली करणी सेना की आह समूचे सूबे में फैली, विरोध,धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम आंदोलन एवं गिरफ्तारियों के नाम रहा रविवार
मध्यप्रदेश में करणी सेना पर पुलिस का कहर..

हरदा के ह्रदय से निकली करणी सेना की आह समूचे सूबे में फैली,
विरोध,धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम आंदोलन एवं गिरफ्तारियों के नाम रहा रविवार
भोपाल, 13 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
करणी सेना पर एमपी के हरदा नगर में हुए लाठी चार्ज के बाद उसके विरोध में कई नगरों में करणी सैनिकों नें जमकर प्रदर्शन किया, ताजा समाचारों के अनुसार हरदा की आग आज देवास,सीहोर के जावर, सिवनी मालवा सहित कई नगरों में फैल गई।
आपको बताते चलें कि एमपी के हरदा में करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा और लाठीचार्ज किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने संबंधित आरोपी से पैसे लेकर मनमानी कार्रवाई की है।
दरअसल, करणी सेना के कार्यकर्ता पुलिस पर एक आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपी से रिश्वत लेकर मामले को कमजोर कर दिया है।
इसी बात को लेकर वे थाने के सामने नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की, तो वे उग्र हो गए। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर को गिरफ्तारी के बाद पूरे मध्यप्रदेश में करणी सैनिक सड़कों पर उतर गए हैं। एमपी के कई जिलों में चक्का जाम कर दिया गया।
मध्यप्रदेश के देवास में करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं ने इंदौर-भोपाल नेशनल हाईवे को किया जाम, वहीं सीहोर के जावर में भी चक्का जाम किया गया।
एमपी के शुजालपुर,आगर मालवा, सहित कई जिलों में हरदा पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ करणी सेना परिवार ने चक्का जाम किया। कई जगह से घरना-प्रदर्शन के भी समाचार हैं।
मध्यप्रदेश में दिनभर चले हाइ वोल्टेज ड्रामें को लेकर विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है। काँग्रेस के प्रादेशिक नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई को जलियांवाला कांड से तुलना की है। वहीं कुछ सामाजिक संगठनों ने सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा है कि यह दमन की कार्रवाई सरकार के बिना इशारे हो ही नहीं सकती। उधर भाजपा से अभी इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।