Blog

इछावर : आँधी और तेज बारिश से इछावर में भारी नुकसान, कई पेड़ जमीदोज़, कारें भी चकनाचूर

पौने दो घंटे से लाइट सप्लाई बंद...

आँधी और तेज बारिश से इछावर में भारी नुकसान,
कई पेड़ जमीदोज़, कारें भी चकनाचूर

इछावर, 19 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

नगर में शाम 4:00 बजे अचानक तेज आँधी और बारिश का दौर शुरु हो गया। हवा की गति इतनी तीव्र थी कि कई वृक्ष जमींदोज़ हो गए।
पुराना बस स्टेंड पर पेड़ गिरने के कारण खड़ी हुईं एक कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई जो अकरम खां की बतायी जा रही है। वहीं खड़ी दूसरी कार भी अच्छी-खासी क्षतिग्रस्त हुई है। जो भरत खत्री की बतायी जा रही है।
गिरते नीम के पेड़ ने बिजली के तारों को भी निशाना बनाया। टूटे तारों से आसपास के इलाके में करंट फैल गया।

इछावर : नीम का पेड़ गिरने से दूसरी कार भी हुई क्षतिग्रस्त

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि गनिमत यह रही कि कोई व्यक्ति उस हादसे के समय पेड़ के नीचे खड़ा नहीं था और नगर के इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद थी वरना भारी जानमाल की हानि हो सकती थी।
आँधी के प्रकोप ने कई मकानों की चादरें भी पतंग की तरह हवा में उड़ा दी।
यह खबर सिर्फ़ ब्रेकिंग है क्षेत्र से ओर भी अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। समाचार प्रसारित होने तक पौने दो घंटे से बिजली गुल है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button