कार्रवाई

सीहोर निवासी आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, दो जुआरी हुए फरार

क्राइम

सीहोर निवासी आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, दो जुआरी हुए फरार,

75040 रुपए नगदी व मोटरसाइकिल, मोबाइल सेट्स बरामद

सीहोर,25 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

अवैध रूप से जुआ सट्टा पर कार्यवाही एवं अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनीता रावत, एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत के मार्ग निर्देशन में कार्यवाही करते हुए कल 24 मई 2025 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भटोनी में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से ताश पत्तों से रुपये पैसों का हारजीत का दाव लगाकर हारजीत का खेल खेल रहे है की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ की मदद से शिव चरण मास्टर के खेत के पास सरकारी गोसा ग्राम भटोनी सीहोर में 08 व्यक्ति ताश पत्तों पर रुपये पैसों के हारजीत के दाव लगाकर ताश के पत्तों से अवेध रूप से जुआ खेलते दिखे जिन्हें हमराही स्टाफ एवं हमराही गवाह के समक्ष घेराबंदी कर 6 आऱोपी को मौके से पकड़ा 2 आरोपी ताश पत्ते व पैसे फेक कर भाग गये 6 आऱोपी के कब्जे से एवं सामने से नकदी 75 हजार 40 रुपये एवं ताश के 52 पत्ते,6 मोबाईल , 7 मो.सा. 01 स्कूटी मौके पर मिली जिन्हे जप्त किया गया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपने अपने नाम सलमान पिता मुबारिक खाँ उम्र 32 साल निवासी रानी मोहल्ला गंज सीहोर 2.मुजाहिद राईऩ पिता अब्दुल समद उम्र 41 साल निवासी पल्टन ऐरिया वार्ड क्र 27 सीहोर 3.मोहसिन पिता मकसूद खाँ उम्र 32 साल निवासी गोहापुरा वार्ढ क्र 23 कस्बा सीहोर 4.अरशद कुरैशी पिता अहमद उम्र 38 साल निवासी पान चौराहा सीहोर 5.नाजिम शेख पिता सारिक खाँ उण्र 35 साल निवासी मछली बाजा सीहोर 6.मोहसिन पिता शफीक खाँ निवासी सिपाहीपुरा कस्बा सीहोर का होना बताया।

पकड़े गये आऱोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्य़वाही की गई ।
—–
गिरफ्तार आरोपियो के नामः-
1.सलमान पिता मुबारिक खाँ उम्र 32 साल निवासी रानी मोहल्ला गंज सीहोर
2.मुजाहिद राईऩ पिता अब्दुल समद उम्र 41 साल निवासी पल्टन ऐरिया वार्ड क्र 27 सीहोर
3.मोहसिन पिता मकसूद खाँ उम्र 32 साल निवासी गोहापुरा वार्ड क्र 23 कस्बा सीहोर
4.अरशद कुरैशी पिता अहमद उम्र 38 साल निवासी पान चौराहा सीहोर
5.नाजिम शेख पिता सारिक खाँ उम्र 35 साल निवासी मछली बाजा सीहोर
6.मोहसिन पिता शफीक खाँ निवासी सिपाहीपुरा कस्बा सीहोर

फऱार आऱोपी – 1. सन्तोष यादव 2. फैजान कटर
मशरूका – (1) 52 ताश के पत्ते तथा नगदी
(2) 75040 रूपये नगदी
(3) 6 मोबाईल
(4)7 मो.सा. 01 स्कूटी जप्त की गई कुल मशरूका -8,50,000 रूपये

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button