चोरी,नकबजनी का आरोपी अहमदपुर पुलिस की गिरफ्त में, मंदिर से मुकुट तक चोर ले गया था आरोपी
क्राइम रिपोर्ट

चोरी,नकबजनी का आरोपी अहमदपुर पुलिस की गिरफ्त में,
मंदिर से मुकुट तक चोर ले गया था आरोपी
अहमदपुर(एमपी), 24 जुलाई 2035
एमपी मीडिया पॉइंट
जानकारी अनुसार 05 फरवरी 2025 को हनुमान मंदिर ग्राम चांदबड जागीर से हनुमान प्रतिमा का चांदी का मुकुटचोरी हुआ।
दिनांक 17 मई 2025 को ग्राम जुगराजपुरा निवासी हिर्देश मीणा पिता जयराम मीणा के मकान का ताला तोड कर सोने चांदी के आभूषण एवं गदी चोरी हुए । दिनांक 03 जून 2025 ग्राम जुगराजपुरा में हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी हुआ एवं दिनांक 03/07/25 को ग्राम शंकरपुरा से अज्ञात चोर घर में घुस कर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले गया। उक्त चोरी की घटना की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर रमन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में अनुसंधान में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करते हुये तकनीकी सहायता मुखबिर तंत्र चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी संजय बिजोरी निवासी थाना बैरसिया को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी का मसरुका अनुमानित 2.50 लाख बरामद किया । पूछताछ में सामने आया की चोरी करने के पूर्व आरोपी गाँव में घूम फिर कर आने जाने वाले रास्तों की रेकी करता था । रात में चोरी की बारदात को अंजाम देता था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर निरीक्षक रमन सिंह ठाकुर उनि पुष्पेन्द्र सिंह यादव, सउनि पर्वत सिंह मीणा, सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर राजेश मालवीय,अभिषेक, सत्य नारायण, तैजसिंह,ज्ञानसिंह, राहुल देवडा, कुमेर सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा है ।