Blog

तीन अलग-अलग जिलों के लिप्त थे धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी,

आखिरकार गिरफ्तार

तीन अलग-अलग जिलों के लिप्त थे धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी,
लालच देकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरफ्तार, भेजा जेल

सीहोर/इछावर, 30 अक्तूबर
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के दूरस्थ गांवों में विभिन्न प्रलोभन देकर गरीब लोगों को धर्मपरिवर्तित करने…बाध्य किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार फिर एक मामला प्रकाश में आया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीहोर सहित तीन जिलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आवेदक सुरेश बारेला एवं बने सिह विश्वकर्मा ने एक लिखित आवेदन पत्र थाना कोतवाली मे पेश किया था जिसमे जिसमे बताया गया कि आरोपियों महेश, गोपाल एवं प्यार सिंह ने तबियत ठीक करने एवं मेडिकल दवाईयां फ्री करने एवं आर्थिक सहायता का प्रलोभन देकर पिछले 15 दिनो से प्रार्थना सभा मे बुलाया एवं दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को रात 8 बजे आरोपियों द्वारा आवेदक व उसके साथी बने सिह को धर्म परिवर्तन करके ईसाई बनने को कहा गया, बाईबिल एवं अन्य किताबे पढ़ने को मना करने पर गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई।

इस रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 731/2025 धारा 296, 351(2) BNS एवं 3(1)(a), 5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली रवींद्र यादव के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय सीहोर पेश किया गया जहां से आरोपियों का जेल वारंट बनने से जिला जेल सीहोर में दाखिल किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- 1-महेश बारेला पिता खौमसिह बारेला निवासी फागिया थाना इछावर
2-गोपाल बारेला पिता पाड्या बारेला निवासी कौसम्बी जिला खरगौन
3-प्यार सिह बारेला पिता खुमानसिह बारेला निवासी दीवाल पंढाना जिला खण्डवा

इस पूरे मामले को हल करने में पुलिस विभाग के निरीक्षक रविंद्र यादव, उप निरीक्षक श्याम सूर्यवंशी, सहाउपनिरी. पातीराम पाटिल, प्र.आ. रुपेश वर्मा, प्रआर. विद्यासागर, प्रआर. मृत्युंजय तिवारी, आर.अमन दुबे,आर.सूरज आरक्षक सतीश , आरक्षक जितेंद्र परमार की भूमिका प्रमुख रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button