- चुनाव की तूफानी तैयारी
एमपी मीडिया पॉइंट , सीहोर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 09 अक्टूबर को निर्वाचन की घोषाण के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के साथ ही आर्दश आचार संहिता भी प्रभावशी हो गई है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 21 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा उसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2023 को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित कि गई है और मतदान 17 नवम्बर 2023 को किया जाएगा।
आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कोई भी अभ्यर्थी ऑफलाइन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकता है और निक्षेप (जमानत) राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म 2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। और किसी भी अभ्यर्थी को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिये प्रारूप सी-1 एवं सी-4 देना होगा। जिले की चारों विधानसभाओं के लिए नियुक्त किये जाने वाले मतदानकर्मी,सेक्टर अधिकारी एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट,एफएसटी, एसएसटी सहित कुल 5617 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। लिए जिले में 1238 मतमदान केन्द्रों के लिए 1609 ईव्हीएम, और आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 1486, तथा बेलेट यूनिट की संख्या 1486 है।