सीहोर जिले से खास खबर : सीईओ डॉ. नेहा जैन ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर किया अवलोक एवं निरीक्षण
सीहोर एक कदम आगे की ओर...

अश्वगंधा से निर्मित औषधीय सामग्रियों का जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन किया अवलोकन,
जिले में अश्वगंधा की खेती को किया जाएगा प्रोत्साहित..
सीहोर, 26 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सीहोर स्थित आईटीसी चौपाल पहुंचकर अश्वगंधा एवं अन्य औषधीय पौधों से बनाई जाने वाली औषधीय सामग्रियों की निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने आईटीसी के विशेषज्ञों से औषधीय सामग्रियों के निर्माण और विक्रय प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से चर्चा की। ताकि जिले में अन्य फसलों के साथ-साथ अश्वगंधा की खेती को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अश्वगंधा की खेती से किसान अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने ग्राम कुलांस कला पहुंचकर किसान गजराज वर्मा द्वारा स्थापित मसाला एवं दाल यूनिट का भी अवलोकन किया और मसालों तथा दालों की प्रोसेसिंग प्रक्रिया में बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कुलांस कला में कुलांश नदी के उद्गम स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पिपलिया मीरा में पीएचई विभाग द्वारा बनाई गई पानी की टंकी से की जाने वाली जल प्रदाय प्रक्रिया का निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।