राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर ने किया ग्राम पंचायत का भ्रमण
सीहोर, 09 अक्टूबर,2024
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर खुशवंत सिंह सेठी ने जिले के ग्राम पंचायत पचामा तथा इछावर की ग्राम पंचायत धामंदा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने बाल हितैषी एवं महिला हितैषी योजनाओं के बारें में चर्चा की। उन्होंने सरपंच सहित सभी संबंधित अधिकारियों को संचालित होने वाली बाल हितेषी एवं महिला हितेषी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने एवं अधिक अधिक बच्चों एवं महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान पंचायती राज के अभिषेक गुप्ता, मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रमोद त्रिपाठी, सीहोर जनपद सीईओ नमिता बघेल, इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।