
सामाजिक अंकेक्षण की विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन
इछावर, 20 अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जनपद पंचायत इछावर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमली जदीद में आज शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
विशेष ग्राम सभा में पारदर्शिता, जवाब देही, सहभागिता, तीनों विषयों पर चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ग्राम सभा की कारवाही की गई।
विशेष ग्राम सभा में वीएसए राजपाल परमार द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों का वाचन किया एवं ग्राम सभा की महत्वता बताई गई। विशेष ग्राम सभा में ग्राम के ही वरिष्ठ नागरिक मांगीलाल वर्मा जी को ग्राम सभा का अध्यक्ष सर्वसहमति से बनाया गया।
वीएसए जसमत मेवाड़ा द्वारा किए गए सत्यापन , भौतिक , मौखिक , दस्तावेजी , के बारे में ग्राम सभा के समक्ष चर्चा की
ग्राम सभा में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में कृषि विभाग से शुभम् तिवारी उपस्थित रहे।
ग्राम सभा में कार्यों के बारे में ग्रामीणों द्वारा सवाल भी किए जिसमें सचिव देवेंद्र ठाकुर , ग्राम रोजगार सहायक राधेश्याम नागर द्वारा स्पष्टीकरण किया गया
ग्राम सभा में जगदीश वर्मा द्वारा पंचायत में नलजल योजना के कर , एवं पंचायत में विभिन्न करों को लेकर चर्चा की जिसमें निश्चित हुआ कि सभी पंचायत में निवासरत ग्रामीण परिवार समय पर जल कर अदा करें जिससे पंचायत के कार्यों को नई गति प्रदान हो ओर योजनाओं को सुचारु रूप से चलाया जा सके।
इस अवसर पर श्यामा बाई , संपत बाई , कमला बाई, मांगीलाल , राजेश राठौर आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।