इछावरनिरीक्षणभैरुंदा

एसपी सीहोर ने इछावर से गोपालपुर तक सभी थानों एवं पुलिस चौकियों के हालातों का लिया जायजा, जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश, आईएसओ प्रमाणन के लिए इछावर थाना का लग सकता नम्बर..

सत्यमेव जयते

एसपी सीहोर ने इछावर से गोपालपुर तक सभी थानों एवं पुलिस चौकियों के हालातों का लिया जायजा, जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश, आईएसओ प्रमाणन के लिए इछावर थाना का लग सकता नम्बर..

सीहोर, 30 जनवरी 2026
एमपी मीडिया पॉइंट

आज शुक्रवार को थाना इछावर को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला द्वारा एसडीओपी भैरूंदा रोशन कुमार जैन,रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेन्द्र यादव,थाना प्रभारी इछावर पंकज वाडेकर, सूबेदार राहुल श्रीवास्तव व थाना स्टॉफ की उपस्थिति में थाना इछावर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दौरान थाना भवन, पुराना थाना भवन, थाना परिसर व बैरक का निरीक्षण किया गया | थाना भवन के उन्नयन/ जीरणोंद्धार कार्य के लिए दिशा-निर्देशित किया गया
– पुराने भवन को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के माध्यम से सुधार कार्य किया जायेगा जिससे उक्त भवन का उपयोग बैरक व अन्य कार्यों के किए लिया जा सके उक्त विषय में दिशा निर्देशित किया गया। एसपी शुक्ला द्वारा मालखाना व रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर रिकॉर्ड प्रबंधन व मालखाना का उच्चस्तरीय प्रबंधन के लिए निर्देशित किया जिससे पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा सके। साथ ही समय पर अपराध, मर्ग निकाल के लिए निर्देशित किया गया। थाना स्टॉफ से रूबरू होकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई|

चौकी लाडकुई-

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक शुक्ला, एसडीओपी रोशन कुमार जैन, थाना प्रभारी भैरुन्दा एवं नायब तहसीलदार लाड़कुई के साथ चौकी लाड़कुई के लिए नवीन चौकी निर्माण करने मंडी रोड लाड़कुई व सिंहपुर रोड पर शासकीय ज़मीन का निरीक्षण किया। श्री शुक्ला द्वारा एसडीओपी श्री जैन, एवं थाना प्रभारी भैरुन्दा को निर्देशित किया गया कि राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर ज़मीन आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जाये|

थाना भैरुन्दा-

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला महोदय द्वारा थाना भैरुन्दा के थाना भवन, महिला डेस्क, विवेचक रूम, हवालात रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया गया| थाना में उपस्थित स्टाफ से मिलकर उनके कार्यो का निरीक्षण किया। उन्हे कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये गए।

भ्रमण के दौरान थाना भैरूंदा में सीएचसी भैरूंदा से उपस्थित बीएमओ डाँ मनीष सारस्वत व अन्य डाँक्टर से अस्पताल में चल रही गतिविधियों, सुरक्षा व आने वाली समस्याओ के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया।

बाद में खेल परिसर स्टेडियम भैरूंदा पहुँचकर खेल मैदान का निरीक्षण किया गया, वहाँ उपस्थित स्टाँफ व खिलाङियो से स्टेडियम में ओर अधिक खिलाङियो की भागीदारी के संबंध में चर्चा की इसके अलावा थाना भैरूंदा में दुर्गा चौक पर स्थित पुलिस सहायता केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

थाना गोपालपुर-

सीहोर एसपी द्वारा एसडीओपी भैरुन्दा, नायब तहसीलदार गोपालपुर व थाना प्रभारी गोपालपुर के साथ थाना गोपालपुर के नवीन भवन हेतु गोपालपुर क़स्बा के आसपास उपस्थित शासकीय ज़मीन का मुआयना किया गया । एसडीओपी भैरुन्दा व थाना प्रभारी गोपालपुर को राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर अग्रिम कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया।

थाना गोपालपुर के वर्तमान भवन, सीसीटीएनएस रूम, विवेचक रूम, एचसीएम रूम, बैरक का जायजा लिया गया, सुधार के लिएआवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए| थाना गोपालपुर के स्टॉफ से रूबरू होकर व्यक्तिगत व फील्ड में आ रही समस्याओ को भी सुना गया।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button