Blog

सीहोर : आसूचना संकलन के कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन, एसपी ने जारी किए दिशा-निर्देश

आवश्यक निर्देश- आईपीएल सटोरियों पर भी पुलिस की निगाह..

आसूचना संकलन के कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन,
एसपी ने जारी किए दिशा-निर्देश

सीहोर एमपी मीडिया पॉइंट

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में पदस्थ सभी आसूचना संकलन में लगे अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में आसूचना संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
जिसमें आगामी त्यौहारों रामवनमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, अम्बेडकर जयंती, परशुराम जयंती पर सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

अवैध गतिविधियो जैसे अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, गोवंश, जुआ,सट्टा तथा आईपीएल सट्टा पर विशेष निगाह रखने एवं अपराध आदि पर नियंत्रण हेतु सूचनाओं का आदान -प्रदान करने तथा जो भी सूचनायें प्राप्त होती हैं उन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त:-

विगत 2-3 वर्षो में घटित विवादों में शामिल व्यक्तियों का अपराधिक रिकार्ड देकर प्रभावी कार्यवाही करने।
आयोजकों से चर्चा कर कार्यकर्ता तैयार कर आवश्यकतानुसार उनका सहयोग प्राप्त करने।
आवश्यकतानुसार ऊंची इमारतों पर बल लगाया जाकर क्षेत्र की गतिविधियों पर निगाह रखने।

मोटर सायकल पार्टी से लगातार क्षेत्र में भ्रमण कराये , ताकि आवश्यकता होने पर कम समय में किसी भी स्थानों पर जा सके ।
डियूटी के लिए जाने वाले बल को समझाईश देकर आवश्यकतानुसार बाडीगार्ड, जाली हेलमेट, डंडा देकर भेजने।

समस्त पुलिस अधिकारीगण अपने वाहन में भी बलवा सामग्री आवश्यक रूप से रखने।

धर्मातंरण की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने।

डीजे वालों से चर्चा कर समझाईश दी जाये कि अनावश्यक गाने एवं नारे इत्यादि न चलाएं ।आदि विषयों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए ।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत, प्रभारी विशेष शाखा एवं प्रभारी जिला विशेष शाखा, सभी थानों के आसूचना कार्य में लगे कर्मचारी उपस्थित रहे ।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button