Blog

साहब ! हमारे बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है…

बुजुर्ग दम्पत्ति ने कहा-

साहब ! हमारे बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है…

हाइलाइट्स
भोपाल के बुजुर्ग माता-पिता ने जनसुनवाई में लगाई गुहार,

बुजुर्ग मां बाप बोले- बेटे ने आत्महत्या नहीं की,उसकी हत्या हुई, मारकर लटकाया था पेड़ पर,
पीएम,सीएम, आईजी, डीआईजी, एसपी कलेक्टर सबसे मांगा न्याय,

इंदौर- भोपाल रोड स्थित ग्राम जताखेड़ा की पहाड़ी के पास जंगल में पेड़ से लटकी मिली थी लाश

सीहोर, 09 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

आज मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे की हत्या कर आरोपियों के द्वारा रस्सी से बांधकर पेड़ पर टांगने और पुलिस के द्वारा आरोपियों को बचाने के लिए हत्या को आत्महत्या का प्रकरण बनाने का आरोप लगाया है।

बेटे की असामयिक मौत से दुखी बुजुर्ग माता-पिता ने अब तक न्याय दिलाने के लिए पीएम,सीएम,आईजी, डीआईजी, एसपी,कलेक्टर सब से गुुहार लगा ली है, लेकिन कोई इन बुजुर्ग माता-पिता की सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ितों ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

बता दें कि दामखेड़ा ए सेक्टर सर्वधर्म कॉलोनी भोपाल निवासी कैलाश नारायण यादव ने कलेक्टर,एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरा पुत्र विक्रम यादव 25 जुलाई को घर से बिना बताए चला गया था, भोपाल चुना-भट्टी के कुछ लोग उसे सीहोर ले गए थे। इसके बाद 28 जुलाई को विक्रम का शव रस्सी से पेड़ पर लटका हुआ ग्राम जताखेड़ा शनि मंदिर, इंदौर-भोपाल रोड थाना मंडी क्षेत्र के जंगल में मिला था।
घटना की सूचना पुलिस के द्वारा ही हमें दी गई थी। हमारे द्वारा उसी समय पुलिस को बताया गया था कि बेटे ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है लेकिन पुलिस ने हमारी एक बात नहीं सुनी और हमने 29 जुलाई को सनखेड़ा के विश्राम गृह भोपाल में बेटे विक्रम का अंतिम संस्कार कर दिया।

बुुजुर्ग माता-पिता द्वारा बेटे के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए अब तक राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, आईजी, डीआइजी,जिला पुलिस अधीक्षक,कलेक्टर सभी को आवेदन दे चुके हैं लेकिन पुलिस हत्या के मामले को आत्महत्या बनाने पर तुली हुई है और हत्यारे निडर घूम रहे हैं। जबकि विक्रम की हत्या कर उसकी लाश को पेड़ से लटकाया गया था। इसके पूरे प्रमाण भी मौजूद हैं। बुजुर्ग माता-पिता ने अपने बेटे की हत्या की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button