
महाराष्ट्र में चोरी गया वाहन एमपी की सिद्दिकगंज पुलिस ने पकड़ा
आष्टा, 15 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
दरअसल सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन जब्त किया गया था जो तमाम जानकारी हांसिल करने के बाद चोरी का निकला।
जानकारी के मुताबिक विगत तारीख़ एक सितंबर 2025 को एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिद्दीकगंज राजूसिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध मारुति डिजायर कार GJ01CZ6255 को पकड़कर जप्त किया गया था।
जप्त करते समय वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। वाहन के चेचिस एवं इंजन नंबर की विधिवत जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि उक्त वाहन असल में MH18BC1461 है, जो सिरपुर महाराष्ट्र से चोरी होकर अपराध क्रमांक 408/2025 के तहत धारा 303(2), 331(4) तथा 3(5) BNS पंजीकृत था। तत्पश्चात उक्त वाहन को विधिसम्मत कार्यवाही कर आज 15 सितंबर 2025 को सिरपुर महाराष्ट्र पुलिस टीम को सुपुर्द किया गया।