श्यामपुर पुलिस द्वारा कोंबिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों में फरार *03 स्थाई* एवं *03 गिरफ्तारी* वारंटीयो को किया गया गिरफ्तार
क्राइम
श्यामपुर पुलिस द्वारा कोंबिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों में फरार *03 स्थाई* एवं *03 गिरफ्तारी* वारंटीयो को किया गया गिरफ्तार
सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कोंबिंग गश्त कर कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों मे फरार 03 स्थाई एवं 03 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-* दिनांक 13/06/24 एवं 14/06/24 की रात्रि मे थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर कोंबिंग गस्त की गई । दौराने कोंबिंग गस्त थाना श्यामपुर क्षेत्र के *(01)* आर.टी. 68/17 धारा 138 NI ACT एक्ट में फरार स्थाई वारंटी दीपेश सोनी पिता स्व नरेन्द्र सोनी आयु 36 साल निवासी रायल सिटी सिविल लाईन विदिशा *(02)* आर.टी. न. 446/17 धारा 138 एन आई एक्ट में स्थायी वारंटी दीपेश सोनी पिता स्व नरेन्द्र सोनी आयु 36 साल निवासी रायल सिटी सिविल लाईन विदिशा *(03)* आर टी न. 808/18 धारा 138 NI ACT में रूप सिंह पिता दौलतराम गौर निवासी शेखपुरा थाना मंडी *(04)* आर.टी.न. 1236/23 धारा 379 भादवि (चोरी का अपराध ) में स्थाई वारंटी शाहरूख खान पिता मुस्ताक खाँ आयु 18 साल निवासी नवोदय विद्यालय कालोनी के पास श्यामपुर
*(05)* गिरफ्तारी वारंट सोईल खान पिता सलीम उर्फ पप्पू उम्र 19 साल निवासी श्यामपुर
*(06)* गिरफ्तारी वारंटी – दिनेश पिता कुंजीलाल मीणा निवासी बिलोदिया मरहेटी थाना अहमदपुर (फोत होना) को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किए जाते है ।
*सराहनीय भूमिकाः* – सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उपनिरीक्षक अवनीष मौर्य, उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, आर. 753 पवन राजपूत, आरक्षक 456 राजेश जाटव, आर. 463 अमित नागर, आरक्षक 248 मदनलाल सेन, से.369 सीताराम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है ।