सीहोर : मां जगदंबा की भक्ति एवं उल्लास मे सराबोर रहा ” श्री सिद्धपुर गरबा महोत्सव”
शक्ति की भक्ति में तल्लीन सीहोर...

सीहोर : मां जगदंबा की भक्ति एवं उल्लास मे सराबोर रहा ” श्री सिद्धपुर गरबा महोत्सव”
हाइलाइट्स
गरबा उत्सव में महिलाओं ने बिखेरे भक्ति के रंग,
नन्ही बालिकाओं की शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा सब का मन,
कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक का भी हुआ आयोजन,
बतौर प्रोत्साहन पुरस्कारों का किया गया वितरण…
सीहोर, 30 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
नगर के कुईया गार्डन में एक दिवसीय “सिद्धपुर गरबा महोत्सव” का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ दुर्गा के चित्र समक्ष भागवत कथाकार पं.शैलेश तिवारी ने वैद मंत्रों के साथ माँ जगदंबे का आव्हान कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश काशिव , विशेष अतिथियों विवेक रूठिया, समाज सेवी जयंत शाह , नरेन्द्र गोस्वामी, प्रेमलता राठौर, आयोजन समिति अध्यक्ष आशीष गुप्ता, संयोजक प्रदीप नागिया, मुस्कान अग्रवाल, रूपाली सोनी ने पूजा-अर्चना कर जगत जननी मां दुर्गा की आरती उतारी, तत्पश्चात प्रीति सोनी, सीमा सक्सेना, सरोज ठाकुर, शालिनी आर्य, पुष्प सेन, रजनी उपाध्याय ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश काशिव पं. शैलेश तिवारी, जयंत शाह, प्रेमलता राठौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि शहर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिये और उनकी कला को निखारने के लिये यह आयोजन नींव का पत्थर साबित होगा।
रोशनी से जगमगाते कार्यक्रम स्थल पर तालबद्ध ,चित्ताकर्षक प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा।
नगर की लगभग तीन सौ महिलाएं व दो सौ युवतियां रंग- बिरंगें पारम्परिक परिधानों में संवर कर कार्यक्रम में शामिल हुईं।
गरबे गीतों की धुन पर झूमती महिलाओं व बच्चों की तालबद्ध प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। यह सब प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर संगीत व तालियों की गूंज ने पूरा महौल उत्तसवी बना दिया। माता की भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में नगर की प्रतिभाओं ने एकल व सामुहिक प्रस्तुतियाँ दीं।
नगर के सरस्वती कत्थक डांस कला केन्द्र सीहोर, सखी सहली ग्रुप सीहोर एवं रूपाली सोनी की टीमों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की।
बताते चलें कि निरंतर आठ दिनों से शहर की प्रतिभाओं को गरबा प्रशिक्षण दे रही मुस्कान अग्रवाल की मेहनत का परिणाम था कि तीन सौ महिलाओं ने एक साथ एक स्थल पर आकर्षक गरबा नृत्य कर आयोजन को भव्यता प्रदान की।
आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में कई पुरुस्कार प्रतियोगियों व बच्चों को प्रदान किये गये। इस अवसर पर रूपाली सोनी, यशिका सरकार एवं मुस्कान अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नागिया ने किया एवं अंत में आभार आशीष गुप्ता ने व्यक्त किया।