
आष्टा : बलवा,तोड़फोड़ एवं अशांति फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई की शुरुआत
आष्टा,22 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के अनुसार आष्टा-पार्वती थाना क्षेत्र में हुए कल रात के घटनाक्रम के सिलसिले में पुलिस ने आज कुछ लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम किए है। अज्ञात लोगों की पहचान में पुलिस अपने हिसाब से आगे बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि कल दिनांक 21 दिसंबर को आष्टा-पार्वती थाना क्षेत्र में करणी सैनिक हरदा से अपना आंदोलन करके निकले थे । इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी होकर विवाद हुआ। तत्पश्चात आष्टा, पार्वती ,इछावर ,सिद्दीकगंज कोतवाली थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर और अन्य थानों का बल समय पर पहुंचा और स्थिति संभाल ली। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।संवेदनशील स्थानों पर बल तैनात है।
थाना पार्वती ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जिन्होंने कर्णी सैनिकों पर हमला किया था थाना प्रभारी द्वारा थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 422/25 धारा 190(2), 191(3) , 190 और 324 (4) बलवा, तोड़फोड़ अन्य सुसंगत धाराओ पर असामाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध किया है, तथा सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है, और यह तय है कि उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।



