Blog

सीहोर(एमपी) : चोरी गए ₹65 लाख के डंपर समेत इनामी आरोपी गुजरात से गिरफ्तार,

बेचने की फिराक़ में थे डंपर...

सीहोर(एमपी) : 16 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

हाइलाइट्स
चोरी गया 65 लाख रुपये का डंपर बरामद,
पतारसी के लिए अज्ञात आरोपी पर घोषित था ₹5000 का इनाम,
थाना मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता हांसिल,
चोरी गए डंपर वाहन को गुजरात राज्य से किया बरामद,
डंपर करीब ₹65 लाख रूपये कीमत का…

सीहोर(एमपी) : 16 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

मामला यह कि, दिनांक 05 जुलाई 2025 को फरियादी दिनेश पिता रोशनलाल मेवाड़ा, निवासी रायपुरा, जिला सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 12 चक्‍का डंपर वाहन क्रमांक MP-37-ZF-7006 चोरी हो गया । जिसकी अनुमानित कीमत ₹65,00,000/- (पैंसठ लाख रुपये) हैं।
थाना मण्‍डी सीहोर में अपराध क्रमांक 245/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम किया गया ।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही :-
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्‍ला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनिता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मागर्दर्शन में 6 सदस्‍यीय विशेष टीम गठित कर त्वरित माल बरामद करने के निर्देश दिए गए ।

अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु 5000/-रूपये का इनाम की उदघोषणा की गई ।
थाना प्रभारी निरीक्षक माया सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया, तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संभावित रूट को चिन्हित किया, टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर डंपर के गुजरात राज्य की ओर जाने की पुष्टि हुई ।

मध्‍यप्रदेश व दीगर राज्‍य गुजरात के करीबन 500 फुटेज चैंक कर 700-800 किलोमीटर तक वाहन को सफलतापूर्वक ट्रेस किया , गुजरात पुलिस की SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम के सहयोग से आरोपियों को पकडने के प्रयासों के फलस्‍वरूप दबाब आने पर आरोपी डम्‍फर को अहमदाबाद रोड हाइवे गोधरा गुजरात में छोडकर भाग गये ,आरोपियों ने डंपर को बेचने की तैयारी में रंग व अन्य पहचान चिह्नों को बदलने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता से डंपर बरामद कर लिया गया।

जप्‍त मशरूका (बरामद संपत्ति)
डंपर वाहन: MP-37-ZF-7006 , कीमत: ₹65 लाख रुपये

इस कार्यवाही में विशेष योगदान
थाना मंडी पुलिस टीम
निरीक्षक माया सिंह, उनि. राकेश कुमार पंथी (विवेचक) ,प्र.आर. अतुल सिंह, अनिल दोहरे , महेंद्र मेवाड़ा,आर. नेपाल सिंह, शिवराज चंद्रवंशी ,साइबर सेल सीहोर सुशील साल्‍वे, विवेक दांगी, शैलेन्द्र राजपूत ,उनि शैलेन्‍द्र राठौर साइबर सेल भोपाल एवं गुजरात पुलिस SOG टीम का विशेष योगदान रहा ।

एसपी दीपक कुमार शुक्‍ला द्वारा जनसामान्‍य से अपील कि हैं वह अपने वाहनों में सेंन्‍टर लॉकिंग सिस्‍टम, स्‍टेरिंग लॉक, व्‍हील लॉक एवं जीपीएस सिस्‍टम का उपयोग आवश्‍यक रूप से करें, एवं वाहन को सुरक्षित स्‍थान पर खडा करें, ताकि वाहन चोरी की घटनाओं को रोका जा सके ।

Related Articles

Back to top button