Blog

सीहोर : अचानक स्वास्थ्य खराब होने से हुई तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु, अब मृतकों की संख्या हुई 05

आस्था बनी व्यथा

सीहोर : अचानक स्वास्थ्य खराब होने से हुई तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु, अब मृतकों की संख्या हुई 05

सीहोर, 06 अगस्त, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर में 06 अगस्त को कांवड़ यात्रा में शामिल हुए तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु के संबंध में कलेक्टर बालागुरू के. ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को सीहोर में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए तीन श्रद्धालुओं का अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा तीनों व्यक्तियों को मृत घोषि‍त किया गया है। मृतकों में गुजरात के पंचावल निवासी 50 वर्षीय चतुरभाई पिता भूराभाई, हरियाणा के रोहतक निवासी 65 वर्षीय ईश्वर सिंह यादव पिता मवासीराम तथा छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी 57 वर्षीय दिलीप सिहारी पिता शत्रुघ्न सिहारी शामिल है। श्री चतुरभाई का 06 अगस्त को लगभग दोपहर 12 बजे अस्पताल के पीछे स्थित आनंद होटल के पास अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। श्री ईश्वर सिंह यादव का 06 अगस्त को ही लगभग शाम 04 बजे कुबेरेश्वर धाम में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था तथा दिलीप सिहारी को 06 अगस्त को ही लगभग शाम 07 बजे अचानक स्वास्थ्य होने पर तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था।

बता दें कल दो महिला श्रद्धालु की भी मौत हो गई थी। कांवड़ यात्रा में अब तक कुल 05 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
सीहोर में हालांकि जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं सुविधा के पुख्ता प्रबंध किये हुए हैं। फिर भी हजारों श्रद्धालुओं को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अपेक्षा से अधिक संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंचे जिसकी वजह से व्यवस्था चरमरा गई।
आम नागरिकों का यह भी कहना है कि ओवर कांफिडेंस भी एक वजह रही है।
लोगों में कान फोड़ू डीजों को लेकर भी असंतोष देखा जा रहा है। डीजे की सोशल मिडिया में जमकर आलोचना हो रही है। यूज़र्स लिख रहे हैं कि क्या सीहोर वासियों को अगली यात्रा नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञों डाक्टरों के क्लिनिक की करना होगी ?

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button