Blog

*सीहोर पुलिस – थाना अहमदपुर ने दबोचा 09 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी*

क्राइम

*सीहोर पुलिस – थाना अहमदपुर ने दबोचा 09 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी*

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

*शातिर वारंटी के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2014 से लंबित प्रथक प्रथक 03 प्रकरण में स्थाई वारंट जारी किए गए थे*

*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 31/03/24 को थाना अहमदपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना अहमदपुर का पुराना स्थाई वारंटी होली पर्व पर अपने घर आ सकता है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित की एवं आरोपी के घर आने का इंतजार करने लगे । जिसे आज घेरा बंदी कर यात्री प्रतीक्षालय से पकडा ।जिसके पास एक अवैध हथियार छुरा प्राप्त हुआ जिस पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर शातिर स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गौरतलब है की वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टि गत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार / अवैध शराब , गण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं स्थाई वारंटियों की धर पकड़ हेतु थाना अहमदपुर पुलिस टीम गठित की गई थी। अहमदपुर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशो के पालन में आज दिनांक 31/03/24 को माननीय न्यायालय के तीन प्रकरणों में फरार शातिर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया आरोपी की तलशी लेने पर उसके पास से एक अवैध हथियार छुरा मिला जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स की धाराओं में प्रकरण तैयार किया गया । शातिर फरार स्थाई वारंटी के संबंध में पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी होली के पर्व पर अपने घर आ सकता है। जिस पर कार्यवाही कर पुलिस को आज वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

*उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदानः-* उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर , सउनि नारायण सिंह मीणा, आर 515 भगवान सिह, आर 540 हरि ओम, आर. 737 सत्य नारायण, सैनिक 288 जयराज की सराहनीय काम रहा है ।

Related Articles

Back to top button