Blog

सीहोर : पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ने सीहोर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक का किया आयोजन, आगामी गुरु पूर्णिमा के मुद्देनज़र कुबरैश्वर धाम में लिया जायजा.

सीहोर जिले में पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक..

पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ने सीहोर जिले की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक का किया आयोजन,

अपराधों पर नियंत्रण, निराकरण एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश,

आगामी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर श्री त्रिपाठी नजदीकी कुबरैश्वर धाम भी पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

सीहोर,30 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल ओमप्रकाश त्रिपाठी आज सोमवार को सीहोर पहुंचे, इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पश्चात पुलिस कंट्रोल रूम सीहोर में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक ली। उक्त वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में जिन बिंदुओं पर खासतौर समीक्षा की गई उसमें….

03 माह से अधिक अवधि के लंबित अपराधों की विस्तृत समीक्षा कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया ।

चिन्हित अपराधों की समीक्षा की गई एवं इस वर्ष कुल 8 अपराधों में 100 प्रतिशत सजायबी हुई , इस उत्कृष्ट कार्यवाही को आगे भी जारी रखने के लिए निर्देशित किया ।

पॉक्सो एक्ट की समीक्षा कर प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

01 वर्ष से अधिक अवधि के लंबे चालानो की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने के निर्देश दिए ।

60 दिवस से अधिक अवधि के अनुसूचित जाति/जनजाति के लंबित अपराधों की समीक्षा कर त्वरित कार्यवाही करने एवं जाति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित अपराधों में संबंधित राजस्व अधिकारी से समन्वय कर जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निराकरण करने के निर्देश दिए ।

लंबित राहत प्रकरणों की समीक्षा का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ।

06 माह से अधिक अवधि के लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने एवं अपराध घटित होना पाए जाने पर शीघ्र अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

धारा 173 (8)जा.फो./193(4) बीएनएनएस के विवेचना में लंबित अपराधो की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ।

लंबित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटो की समीक्षा कर तामीली कराने एवं ई समन को तकनीकी माध्यम से तामील कराने के निर्देश दिए।

महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।

संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा कर शीघ्र पतारसी कर बरामदगी कर निराकरण करने के निर्देश दिए ।

लघु अधिनियम, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए ।

उपरोक्त बिंदुओं पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा की गई तथा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

इसके अतिरिक्त आगामी त्यौहार गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं मोहर्रम, कावड़ यात्रा आदि त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जावे।

पैदल भ्रमण एवं फील्ड में पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय कर आवश्यकता पड़ने पर सहयोग लिया जाए ।

थाना प्रभारियों को स्वयं एवं अधीनस्थ बल के द्वारा आम जनता से अपना व्यवहार अच्छा रखने व जनता की यथासंभव समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जनसंवाद के माध्यम से नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन करने, साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से ग्राम/कस्बों में आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुधनी रवि शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भेरूंदा विजय अंभौरे, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर/उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रवीण चढ़ोकर , रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेंद्र यादव एवं थाना प्रभारीगण तथा सूबेदार यातायात सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ शामिल हुआ।

Related Articles

Back to top button